रोडवेस बसों में खड़े होकर कर रहे सफर
BAREILLY: बसों की संख्या कम होने से पैसेंजर्स और रोडवेज के लिए समस्या बढ़ गई है। बता दें कि रोडवेज की क्भ्0 बसें चुनाव में लगा दी गई हैं। वहीं शादी का सीजन होने से पैसेंजर्स की संख्या सामान्य दिनों की अपेक्षा काफी बढ़ गई है। ऑफिसर्स के अनुसार सामान्य दिनों में परडे करीब 7भ्000 पैसेंजर रोडवेज की बसों में सफर करते हैं, लेकिन प्रजेंट टाइम में यह आंकड़ा एक लाख तक पहुंच गया है। ऐसे में बसों की संख्या कम होने से पैसेंजर्स को प्रॉब्लम्स हो रही हैं। यह समस्या दिल्ली, आगरा, मथुरा, कानपुर, रामपुर, शाहजहांपुर सभी रूट्स पर बनी हुई है। सीट्स फुल होने पर पैसेंजर को खड़े होकर बसों में सफर करना पड़ रहा है।