सडक़ों को जल्द किया जाए गड्ढामुक्त
बरेली(ब्यूरो)। कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने फ्राइडे को सर्किट हाउस में सडक़ सुरक्षा से संबंधित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने सडक़ किनारे दुर्घटना बाहुल्य स्थलों यानि ब्लैक स्पॉटस से संबंधित बोर्ड, संकेतक लगाने के निर्देश दिए। साथ ही नियमानुसार सडक़ों के रख रखाव करने को को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।
कैरेक्टर सर्टिफिकेट हो वेरिफाई
बैठक में कमिश्नर ने पीडब्ल्यूडी एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों से सर्वे कराकर सडक़ पर यातायात मानक अनुसार यदि कमियां पाई जाएं, तो उन्हें शीघ्र दूर कराने के भी निर्देश दिए। साथ ही कहा कि विद्यालयों के वाहन चालकों के लाइसेंस व चरित्र प्रमाण पत्र का सत्यापन किया जाए। विद्यालयों के वाहनों को बिना फिटनेस के बच्चों को ले जाने व लाने का कार्य न किया जाए। पीटीएम बैठक में अभिभावकों से घोषणा पत्र लिया जाए कि यदि स्टूडेंट्स अपने निजी वाहन से विद्यालय आते हैं तो उनकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी।
एंबुलेंस की कराएं फिटनेस
कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि जनपद में कार्य कर रही एंबुलेंस की समय-समय पर फिटनेस कराई जाए। प्राइवेट नर्सिंग होम्स में एंबुलेंस एलपीजी से चल रहे हैं, उनके खिलाफ सीएमओ की ओर से निजी नर्सिंग होम्स को पत्र जारी किया जाए। साथ ही पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि जिन सडक़ों पर गड्ढे हैं। उनको जल्द गड्ढा मुक्त किया जाए। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु से पहले नालों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाए। जहां पर ज्यादा जलभराव होता है, ऐसे नालों की सफाई तत्काल की जाए। बैठक में नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, बीडीए उपाध्यक्ष जोगेंदर सिंह, आरटीओ दिनेश कुमार, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता अविनेश कुमार, एडी बेसिक गिरवर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।