BAREILLY: सौ फुटा रोड निर्माण के लिए उद्यान विभाग की ओर से रकम दिए जाने के बावजूद अब तक वन निगम ने रोड निर्माण में बाधा बने पेड़ों को काटने का काम नहीं शुरू किया है। दो दिन पहले सिर्फ पेड़ों पर नंबर डालकर छोड़ दिया गया। विभागों के बीच की टकराहट से रोड निर्माण का कार्य जल्द पूरे होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार जब तक पेड़ काटे नहीं जाएंगे, तब तक सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं होगा, जबकि पोल शिफ्टिंग का काम शुरू हो गया है।

यह है माजरा

उद्यान विभाग और वन विभाग की कागजी कार्रवाइयों में सौ फुटा रोड निर्माण लटक गया है। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार उद्यान विभाग पेड़ों की कटान ठेके पर करवाना चाहता था, लेकिन वन विभाग की दखलंदाजी के बाद मजबूरी में मूल्यांकन कर क्800 रुपए की राशि जमा करनी पड़ी। वहीं उद्यान विभाग अधिकारी पूजा ने बताया कि ऐसी किसी योजना से इंकार किया है। वन विभाग की ओर से मूल्यांकन राशि जमा कर दी है। कटान की जिम्मेदारी वन निगम की है, जबकि वन विभाग पेड़ों की कटान से बच रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उद्यान विभाग के फ्8 पेड़ों को काटने के बाद होने वाला मुनाफा वन विभाग को मिलने से रहा। इसलिए वन विभाग इस बाबत कागजी कार्रावाई कर रहा है। ताकि मुनाफे की रकम विभाग के खाते में आए। वहीं उद्यान विभाग अधिकारी किसी भी कागजी कार्रवाई से इंकार कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive