- आरटीओ ने कमिश्नर को सौंपी अपनी रिपोर्ट

- रिपोर्ट में रोड साइन का न होना एक्सीडेंट का कारण माना

BAREILLY: शाहजहांपुर चकभिटौरा के पास संडे को हुए रोड एक्सीडेंट का कारण आरटीओ 'रोड साइन' का न होना मान रहा है। इस संबंध में आरटीओ ने अपनी रिपोर्ट मंडे को कमिश्नर को सौंप दी। संडे को मॉर्निग क्ख् बजे के करीब एक धार्मिक सत्संग के लिए लोग शाहजहांपुर की ओर ऑटो से आ रहे थे। तभी सीतापुर की ओर जा रहे एक ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गयी। इसके चलते 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी।

आरटीओ ने कमिश्नर को सौंपी रिपोर्ट

घटना के बाद आरटीओ विभाग के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। जांच के दौरान ऑटो और ट्रक के फिटनेस, परमिट सही पाए गए थे। कमिश्नर को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है कि डायवर्जन के रोड साइन के अभाव में सीतापुर की ओर जाने वाला ट्रक कट से बायीं ओर न मुड़कर सीधे चला गया। जिसकी वजह से ये दर्दनाक घटना हुई है इसलिए एनएचएआई अधिकारियों के विरुद्ध जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करायी जाए।

Posted By: Inextlive