संजय नगर से पीलीभीत बाईपास जाना है तो लौट जाईए
कैंपेन
- पिछले 70 दिनों से खोदाई का कार्य जारी - एक रास्ता बंद होने से लोग हो रहे परेशान बरेली : नगर निगम शहर को स्मार्ट बनाने को प्रयासरत है। धरातल पर स्मार्ट सिटी के कई प्रोजेक्ट्स नजर भी आ रहे हैं, तेजी से निर्माण कार्य चल रहे हैं भविष्य में भले ही यह प्रोजेक्ट्स बरेलियंस को सहूलियत दें लेकिन अभी निर्माणों के चलते बरेलियंस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घरों से निकलना दूभरशहर की कई प्रमुख सड़कों पर नगर निगम सीवर ट्रंक लाइन डालने का कार्य करा रहा है। ऐसे में कई सड़कों पर जगह-जगह खोदाई कर दी गई है। इसी क्रम में संजय नगर से पीलीभीत बाईपास की ओर जाने वाली रोड पर पिछले दो महीने से सड़क निर्माण के चलते खोदाई का कार्य चल रहा है। जिसके चलते स्थानीय लोगों का अपने घरों में रहना मुश्किल हो गया है, लोगों का कहना है कि घर से निकलते ही खोदी पड़ी सड़क से निकलने में काफी समय लग जाता है, जहां पहले इस सड़क से पीलीभीत बाईपास रोड पहुंचने में दस से बीस मिनट का समय लगता था अब करीब आधे से पौन घंटे का समय लग जा रहा है।
दुकानों में धूल, ग्राहक आउट
इस रोड पर करीब 100 परिवार रहते हैं, एक बड़ा मार्केट स्थापित है वहीं सब्जी मंडी भी लगती है रोड खराब होने की वजह से उनका बहुत नुकसान हो रहा है। दुकानों का सामान गंदा होने की वजह से लोग उन्हें खरीदना पसंद नहीं कर रहे, होली का त्योहार निकट होने के चलते आमदनी को पलीता लग रहा है।
दोनों लेन बंद, लोग परेशान संजय नगर रोड स्थित एक अन्य प्रमुख रोड पर भी निर्माण कार्य चल रहा है ऐसे में दोनों तरफ की रोड बंद कर दी गई है। जिस कारण इस रोड से गुजरने वालों को लोगों को साई महाजन हॉस्पिटल की ओर से घूम कर जाना पड़ रहा है। लोगों की बात शोरूम के आगे रोड इतना खराब है कि शोरूम धूल से भर जाता है नया सामान पुराना लगने लगा है। जिसे बेचने के लिए ग्राहकों को बहुत समझाना पड़ता है, जिसकी वजह से व्यापार पर वहुत असर पढ़ रहा है। - विशाल, शोरूम ओनरहमारी जरनल स्टोर की दुकान है, सामने गढ्डे और मिट्््टी का ढेर होने की वजह से सारा समान गन्दा हो गया है। हवा चलने पर दुकान में मिट्टी भर जाती है जिसकी वजह से बहुत सी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है। शशि, दुकानदार
जब भी हम कहीं जाने के लिए निकलते हैं तब हमें यह सोचना पड़ता है। समय से निकले क्योंकि खराब रास्तों की वजह से हमें नई-नई समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा है। विवेक सक्सेना, संजय नगर पिछले एक साल से निर्माण कार्य होने से दिक्कत हो रही है, सब्जी मंडी वाली रोड पर पानी भर जाता है वहीं खोदाई से उठने वाली धूल से घरों का रंग-रोगन खराब हो रहा है। सीता पटेल, संजय नगर प्रमुख सड़कों के साथ ही वार्डो में भी सड़कों का निर्माण चल रहा है। आगामी माह तक 90 फीसदी कार्य पूर्ण करने को संबंधित जिम्मेदार को कहा गया है। संजीव प्रधान, पर्यावरण अभियंता