बेकाबू कार ने ली किशोर की जान, पिता घायल
-फरीदपुर के नौगांवा मोड़ पर हुआ हादसा
-अन्य घटनाओं में मैनेजर समेत आठ लोग घायल FAREEDPUR : थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ सड़कत दुर्घटना में किशोर की मौत हो गई, जबकि दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना में बेकाबू कार ने बेटे को साइकिल से बाजार ले जा रहे मजदूर को टक्कर मार दी, जिससे बेटे की मौत हो गई और मजूदर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस घायल को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। तेज रफ्तार कार ने मारी टक्करथाना क्षेत्र के गांव नौगांवा निवासी पुत्तू सिंह मजदूरी का कार्य करता है। ट्यूजडे को वह अपने क्ख् वर्षीय पुत्र बिट्टू के साथ साइकिल से बाजार रहा था। रास्ते में तेज रफ्तार कार ने साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बिट्टू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुत्तू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौका पाकर चालक कार छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। मंगलवार देर शाम तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी। वहीं घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
टैंपो ने मारी बाइक में टक्कर, तेल डिपो मैनेजर घायल
ग्राम नवदिया अशोक में बने तेल डिपो के मैनेजर हजारी लाल कस्बे में किसी काम से आए थे। बाइक से लौट रहे थे। जैसे ही गांव के पास पहुंचे, वैसे ही सामने से टैंपो से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में वह तथा उनका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टैंपो पलटा, नर्स समेत सात घायल ग्राम पचौमी के पास हाईवे पर अनियंत्रित होकर टैंपो पलट गया, जिससे मोहल्ला परा निवासी नर्स मंजरी सक्सेना समेत सात सवारियां घायल हो गई। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।