कार की टक्कर से महिला समेत दो की मौत

केस-2

बिथरी चैनपुर थाना में बीसलपुर रोड पर आदर्श कृष्णा देवी इंटर कालेज के सामने तेज रफ्तार मारुति 800 कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार 42 वर्षीय रामपाल, 40 वर्षीय शांति देवी और उनकी देवरानी गुड्डी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को परिजन रामपुर गार्डन स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां हॉस्पिटल में पहुंचने से पहले ही रामपाल की मौत हो गई और इलाज के दौरान शांति की भी मौत हो गई। हादसे के कई घंटे बाद भी पुलिस के ना पहुंचने पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। परिजनों ने रामपाल की डेड बॉडी को हॉस्पिटल के सामने नेशनल हाइवे पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। करीब आधा घंटे बाद सीओ सिटी फोर हेमंत कुटियाल के पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद ही सब शांत हुए। उन्होंने एसआई को परिजनों के सामने ही फटकार लगायी। और डेड बॉडी हटायी जा सकी।

50 मीटर ही चले थे

रामपाल, भुता थाना के लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला था। उसके परिवार में पत्‍‌नी रामसनेही और तीन बेटे अनुज, मनोज और सुनील हैं। वहीं शांति देवी के परिवार में पति रमेश और दो बच्चे टीटू और दिनेश हैं। फ्राइडे दोपहर रामपाल बाइक से बरेली से अपने घर जा रहा था। रास्ते में बीसलपुर रोड पर नवदिया चौराहा पर पड़ोस के गांव सिसईया की शांति देवी और उसकी देवरानी गुड्डी भी मिल गई। पड़ोस के नाते रामपाल ने दोनों को भी बाइक पर बिठा लिया। अभी वह 50 मीटर भी नहीं चले होंगे कि तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज भी कार सड़क पर तिरछी हो गई और जाम लग गया।

देर से पहुंची पुलिस

परिजनों का आरोप था कि मौके पर ही पुलिस काफी देर से पहुंची। यहीं नहीं मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कार सवार को बचाया और उसे थाना ले गए लेकिन उनकी कोई मदद नहीं की। जब वह हॉस्पिटल पहुंचे और यहां भी मौत होने के बाद भी काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंची। इस मामले में एसओ बिथरी चैनपुर गजेंद्र सिंह का कहना है कि एक्सीडेंट के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल भेजकर रास्ता खोलवाया। जैसे ही मौत की खबर मिली वैसे ही एसआई पंचनामा लेकर हॉस्पिटल पहुंचे।

Posted By: Inextlive