ट्रक और बस की टक्कर में 40 यात्री जख्मी
- फरीदपुर के धनवटी में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से छात्रा की मौत
- तेज रफ्तार में आ रही दो बाइक की भिडं़त में युवक ने दम तोड़ा BAREILLY: थर्सडे का दिन हादसों के नाम रहा। अलग-अलग हुए तीन हादसों से शहर थर्रा गया। पहली घटना बीसलपुर के कमुआ मोड़ पर हुई। यहां पर बरेली से जा रही बस की ट्रक से भिड़त हो गई। हादसे में ब्0 से ज्यादा सवारी घायल हुई, जिसमें से कई की हालत गंभीर है। वहीं दूसरे हादसा नवादा फरीदपुर में हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल से घर लौट रही सातवीं क्लास की बच्ची को रौंद दिया। हादसे में बच्ची की मौत हो गई। तीसरी घटना भमौरा में हुई यहां पर दो बाइक आमने-सामने टकरा गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। --------------------------------------- ट्रक का बे्रक हुआ फेल, मौत से हुआ ब्0 यात्रियों का सामनाघटना थर्सडे दोपहर के करीब की है। सिटी के सेटेलाइट बस स्टेशन से सवारियों को भरकर जा रही प्राइवेट बस की बीसलपुर के कमुआ गांव के नजदीक सामने से आ रहे ट्रक से भिड़त हो गई। तेज रफ्तार ट्रक कई फीट तक बस के अंदर घुस गया। घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। तेज टक्कर से कई यात्री उछलकर एक दूसरे के उपर गिर गए। वहीं आगे की और खड़े तमाम सवारी उछलकर बाहर भी गिर पड़ीं। हादसे से अफरातफरी मच गई। चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग भागकर आए और घायल सवारियों को बाहर निकाला। बस में सवार करीब 80 यात्रियों में से ब्0 बुरी तरह जख्मी हो गए, जिसमें तीन की हालत गंभीर है। घायलों को सीएचसी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हुआ ट्रक बीसलपुर निवासी बस ड्राइवर आनंदपाल ने बताया कि ट्रक का ब्रेक फेल होने से ट्रक अनियंत्रित होकर बस से टकरा गया था। हादसे में वह भी बुरी तरह से फंस गया। बस चालक फंस गया। उसका दायां पैर और दायां हाथ फ्रैक्चर हो गया। जबकि ट्रक चालक पूरी तरह सेफ है। हादसे की सूचना पर पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया। घायलों के हॉस्पिटल पहुंचते ही वहां भी अफरा तफरी मच गई। घायलों के परिजन भी तलाश में रोते-बिलखते हुए हॉस्पिटल पहुंच गए। पल भर ने खुशियां को बिखेर दियाशादियों के इस सीजन में ज्यादातर सवारियां शादी-समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी, ऐसे में इस हादसे ने उनकी खुशियों को बिखेर कर रख दिया। बीसलपुर में शादी में जा रही राजाबेटी ने बताया कि वह पूरे परिवार के साथ शादी में जा रही थी, लेकिन हादसे के अब लग रहा है कि कई दिनों तक हॉस्पिटल में रहना पड़ेगा। खुद उनके साथ बच्चे व पति भी हादसे में घायल हो गए। राजाबेटी का खुद का हाथ फ्रैक्चर हो गया।
वर्जन - बस अपनी स्पीड से जा रही थी। एकाएक तेज आवाज के साथ झटका लगा। कुछ पलों के बाद समझ में यह आ पाया कि बस हादसे का शिकार हुई है। हादसे के बाद एकदम से चीख पुकार मच गई। कुछ समझ में ही नहीं आ रहा था। जब आसपास के लोग मदद के लिए आए, तब जाकर कुछ राहत मिली। सुरेश, निवासी बरेली तेज आवास के साथ बस की टक्कर हुई। कुछ मिनट तक तो दिमाग घुमने लग गया था, कुछ समझ में ही नहीं आ रहा था। यह भी समझ नहीं आ रहा था कि क्या हुआ और कैसे हुआ। थोड़ी देर बाद स्थिति सामान्य हुई। ओमपाल, निवासी बीसलपुर ---------------------------------------- स्कूल से लौट रही छात्रा को बस ने रौंदा, मौतफरीदपुर के किशोर चंद्र कॉलेज में 7वीं क्लास में पढ़ने वाली रीना अपनी सहेली पूजा और बहन आरती के साथ साइकिल से स्कूल से घर लौट रही थी। धनवटी के पास अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह उछलकर दूर जा गिरी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी बहन और सहेली भी टक्कर से घायल हो गई। जिनको फरीदपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों का हाल बेहाल, ट्रक चालक मौके से भागा हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। वहीं जब रीना की मौत की सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। परिजन भागकर घटनास्थल पहुंचे। परिजनों को यकीन ही नहीं हो रहा था कि जिस बेटी को उन्होंने सुबह हंसते खेलते हुए स्कूल के लिए भेजा था, वहीं शाम को उसकी लाश घर आएगी। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ----------------------------- बेकाबू स्पीड ने थाम दीं सांसेंसड़कों पर फर्राटा भरने की आदत ने आंवला निवासी ख्0 वर्षीय युवक इकरार की सांसें थाम दी। घायल युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस ने बताया कि घटना भमौरा गांव में उस वक्त हुई, जब बेकाबू स्पीड से जा रही बाइक की समाने से आ रही एक बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में इकरार के पीछे बैठे हुए चचेरे भाई नदीम भी गंभीर तौर पर घायल हो गया।
मौत की सूचना से घर में कोहराम घायल नदीम की चाची अनवरी ने बताया कि आंवला निवासी टेलर का काम करने वाला इकरार चचेरे भाई नदीम के साथ बरेली शहर किसी काम से आया हुआ था। काम खत्म होने के बाद वह दोनों वापस लौट गए। करीब दो बजे सूचना मिली की एक्सीडेंट में इकरार की मौत हो गई, जबकि नदीम गंभीर तौर पर घायल हो गया। बता दें कि सामने से आ रही बाइक पर भी दो युवक सवार थे। एक्सीडेंट में वे भी घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।