-एक्सीडेंट के बाद पकड़े जाने पर बोला ड्राइवर

-ऑटो में बैठी थीं आठ सवारियां

BAREILLY: वेडनसडे सुबह एनएच ख्ब् पर तेज रफ्तार टेंपो पलटने से कई लोग घायल हो गए। एक्सीडेंट के बाद कुछ लोगों ने टेंपो ड्राइवर को पकड़ लिया तो उसने कहा कि, चाहें जहां ले चलो फांसी तो हो नहीं जाएगी। टेंपो तेज स्पीड में होने के चलते रिम टूट गया। टेंपो ओवरलोडेड था और इसमें आठ सवारियां बैठी हुई थीं। एक्सीडेंट में फईम, इसरार गंभीर रूप से घायल हो गए। बाकी को मामूली चोटें आई। सूचना पर नकटिया पुलिस पहुंची और घायलों को टेंपो से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के लिए भेजा। इसी दौरान एक प्राइवेट हॉस्पिटल की एंबुलेंस पहुंची और जबरन दोनों घायलों को आटो से उतारकर हॉस्पिटल ले जाने लगी। इस पर लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस पहुंची तो एंबुलेंस वाले घायलों की मर्जी के हॉस्पिटल में ले जाने को तैयार हुए।

Posted By: Inextlive