स्पीड ब्रेकर ना होने के चलते होते हैं एक्सीडेंट
-नो इंट्री होने के बावजूद धड़ल्ले से होती है हेवी व्हीकल की इंट्री
-पुलिस वाले इंट्री करने वाले व्हीकल को रोककर करते हैं वसूलीBAREILLY: हेड पोस्ट ऑफिस के पास मंगलवार को हुए हादसे की वजह लोग स्पीड ब्रेकर का ना होना बता रहे हैं। हेड पोस्ट ऑफिस के पास चौराहा है, लेकिन दो रास्ते साइड से मिलते हैं, जिससे इसे अंधेरा चौराहा भी कह सकते हैं। वहीं दूसरी ओर से आने वाला वाहन दिखायी नहीं देता है, इसके चलते अक्सर एक्सीडेंट होते रहते हैं। ज्यादातर हेड पोस्ट ऑफिस में काम करने वाले और यहां आने वाले ग्राहकों की जान का खतरा बना रहता है। हेड पोस्ट ऑफिस ही नहीं इसके आसपास के कई अन्य रास्तों व चौराहों का भी यही हाल है। यही नहीं यहां नो इंट्री होने के बावजूद हेवी व्हीकल इंट्री करने के साथ-साथ तेज स्पीड में दौड़ते हैं, बावजूद इसके यहां कोई स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए गए हैं। वहीं ट्रैफिक पुलिस सिर्फ वसूली कर अपने काम से पल्ला झाड़ लेती है।
दो सप्ताह पहले भी हुआ था एक्सीडेंटहेड पोस्ट ऑफिस के अस्सिटेंट डाइरेक्टर उग्रसेन ने बताया कि यहां आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं, बावजूद इसके यहां पर स्पीड ब्रेकर नहीं लगाए गए हैं। कई बार स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग भी की गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। क्क् अगस्त को भी पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी बीके खेतान को पोस्ट ऑफिस के सामने कार ने टक्कर मार दी थी, जिसमें उसका हाथ टूट गया था। हेड पोस्ट ऑफिस के सामने से पूर्व सांसद प्रवीन सिंह ऐरन के घर की ओर सड़क जाती है। इसके अलावा साइड से अक्षत विहार की ओर सड़क जाती है, लेकिन इस रोड पर भी अचानक मोड़ है, जिसके चलते हमेशा एक्सीडेंट होने का डर बना रहता है।
आसपास के सभी एरिया हैं डेंजर्सहेड पोस्ट ऑफिस के अलावा इसके पीछे सर्किट हाउस से आने वाले कैंटोनमेंट बोर्ड की ओर जाने वाले चौराहा पर भी तेज स्पीड से व्हीकल निकलते हैं। यहां भी कोई स्पीड ब्रेकर नहीं है। नो इंट्री होने के बावजूद हेवी व्हीकल भी यहां से तेज स्पीड में जाते हैं। इसके अलावा हेड पोस्ट ऑफिस से बैंक आफ बड़ौदा तक जाने वाली सड़क नो इंट्री में आती है, लेकिन इस पर भी हेवी व्हीकल आराम से निकलते हैं। इसी तरह बैंक आफ बड़ौदा चौराहा और अक्षत विहार मोड़ भी हमेशा एक्सीडेंट होने की संभावना बनी रहती है। कई बार एक्सीडेंट होने के बाद भी ना तो स्पीड ब्रेकर बनाए गए और ना ही नो इंट्री में इंट्री करने वालों पर कोई कार्रवाई की गई।