-स्कूटर सीखते समय हुआ हादसा

-परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम

BAREILLY: बिना हेलमेट लगाकर स्कूटर सीखने की कीमत स्टूडेंट को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। स्कूटर सीखते वक्त अचानक वह बरेली कॉलेज के गेट से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसका दोस्त भी घायल हो गया। वहीं फनसिटी के सामने टैंकर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई और उसका बहनोई घायल हो गया।

हेलमेट पहनता तो शायद बच जाती जान

पहला हादसा वेडनसडे सुबह करीब साढ़े म् बजे हुआ। फाल्तून गंज निवासी जानकी प्रसाद का बेटा शुभम बरेली इंटर कॉलेज में दसवीं का छात्र था। शुभम सुबह अपने दोस्त निशांत के साथ स्कूटर सीखने घर से निकला था। अचानक उसका स्कूटर बरेली कॉलेज के गेट से टकरा गया। स्कूटर टकराते ही उसके सिर में काफी चोट लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन परिजनों ने किसी भी तरह की कार्रवाई से इंकार कर दिया। उन्होंने बिना पोस्टमार्टम कराए ही बच्चे का अंतिम संस्कार भी कर दिया। शुभम की उम्र भी नहीं थी कि वो दो पहिया वाहन चलाए और ना ही उसने हेलमेट पहना था। हो सकता था कि हेल्मेट पहनने से उसकी जान बच जाती।

मुश्किल से निकाला गया शव

दूसरा हादसा पीलीभीत रोड पर फनसिटी के सामने दोपहर करीब दो बजे हुआ। यहां पर टैंकर की टक्कर से बाइक सवार सईद की मौत हो गई। एक्सीडेंट में उसका बहनोई तौफीक भी घायल हो गया। हादसा काफी भयानक था.पुलिस ने बड़ी मुश्किल से सईद के शव को ट्रक के नीचे से बाहर निकला। सईद का शव ट्रक के पीछे के पहियों के बीच में फंस गया था। सईद अपने बहनोई के साथ बरेली से अपने घर नवाबगंज जा रहा था। सईद जरी का काम करता था।

Posted By: Inextlive