- लाइन की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए रिंगमैन बनाने की तैयारी

- कोई भी फॉल्ट आने पर सभी सब स्टेशनों को रिंगमैन से जोड़कर होगी सप्लाई

BAREILLY: सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में शहरवासियों को बिजली कटौती की समस्याओं से काफी हद तक राहत मिलेगी। बहुत जल्द ही बिजली विभाग रिंगमैन बनवाने की तैयारी में है। लाइन की क्षमता वृद्धि और नई लाइन बनने के बाद इस योजना पर काम शुरू किया जाएगा, जिससे शहर के सभी सब स्टेशनों की एक वैकल्पिक लाइन रहेगी। इसके माध्यम से इमरजेंसी के वक्त शहरवासियों को बिजली सप्लाई की जाएगी। अभी तक इस तरह की प्रॉपर कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण लाइन में बड़ा फॉल्ट आने के बाद काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, मगर इस सुविधा के बाद काफी हद तक राहत मिलेगी।

दो शहरों में बनेंगे रिंगमैन

पॉवर कॉरपोरेशन की योजनाओं में रिंगमैन बनाने की प्लानिंग फिलहाल दो शहरों में है। इनमें से बरेली एक है। अधिकारियों की मानें तो बरेली के अलावा लाइन की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए लखनऊ में भी रिंगमैन बनाए जाएंगे। इस काम के लिए बिजली विभाग को फंड भी स्वीकृत हो चुके हैं। फंड स्वीकृत होने के बाद अधिकारियों द्वारा रिंगमैन बनाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। बहुत जल्द ही इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा। क्भ्0 करोड़ रुपए के स्वीकृत हुए फंड में रिंगमैन, स्कॉडा हाउस, लाइनों की क्षमतावृद्धि सहित अन्य काम शामिल हैं।

रिंगमैन से जुड़े रहेंगे सब स्टेशन

शहर में टोटल सब स्टेशनों की संख्या क्8 है। सिविल लाइंस फ‌र्स्ट, सेकेंड, कुतुबखाना, सुभाषनगर, मॉडल टाउन, राजेंद्र नगर, जगतपुर, रामपुर गार्डन सहित अन्य एरिया में बने सब स्टेशनों में आए दिन कोई न कोई खराबी बनी रहती है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी क्8 स्टेशनों को रिंगमैन से जोड़ने का काम किया जाएगा। रिंगमैन बनाने की प्लानिंग चल रही है। मुख्य लाइन में खराबी आने पर तत्काल इससे स्विच ओवर कर क्षेत्र की आपूर्ति सुचारू की जा सकेगी।

लाइन होगी अलग

यही नहीं दोहना से डीडीपुरम तक एक नई लाइन भी बनवाई जाएगी, जिससे एक ही लाइन पर चल रहे कोहाड़ापीर और डीडीपुरम सब स्टेशन अलग किए जा सकें। इससे ओवर लोड के चलते सब स्टेशन ठप होने की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा। अधिकारी संभवत: अगले वर्ष की शुरुआत तक यह दोनों काम पूरे हो जाने की उम्मीद जता रहे हैं। इस काम के लिए बिजली विभाग को बजट भी स्वीकृत हो चुके हैं। इतना ही नहीं इस बार शहर के म् सब स्टेशनों को क्षमतावृद्धि करने के भी लक्ष्य विभाग ने रखे हैं। सुभाषनगर सब स्टेशन में क्षमतावृद्धि का काम पूरा भी हो चुका है। अगले फेज में डीडीपुरम और किला सब स्टेशन को प्रियॉरिटी पर रखा गया है।

फिलहाल मोबाइल ट्रॉली के भरोसे

अभी तक कोई प्रॉपर अरेजमेंट नहीं होने से विभाग के अधिकारियों को मोबाइल ट्रॉली पर डिपेंड रखना पड़ता था। लाइन में खराबी आने पर मोबाइल ट्रॉली से कनेक्शन जोड़कर लाइन की वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ती थी। एक साथ दो-तीन सब स्टेशनों में खराबी आ जाने के कारण शहर के लोग वैकल्पिक व्यवस्था से भी वंचित रह जाते थे। बिजली विभाग को सबसे अधिक इस तरह की समस्याओं से गर्मी और बारिश के दिनों में जूझना पड़ता है। ठंड के दिनों में लाइन में उतनी अधिक प्रॉब्लम्स नहीं आती हैं, मगर रिंगमैन बनने के बाद इन तमाम समस्याओं से निजात मिलेगी।

लाइन की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए बिजली विभाग प्रयास कर रहा है। इस व्यवस्था के बाद पूरे शहर में बिजली सप्लाई की स्थिति सामान्य हो जाएगी। ओवर लोड की समस्याओं से बचने के लिए लाइन की क्षमतावृद्धि भी की जा रही है।

-पीके गुप्ता, चीफ इंजीनियर, बिजली विभाग

Posted By: Inextlive