आईजी की रैंकिंग में बरेली पुलिस 'थर्ड क्लास'
बढ़ते क्राइम व टारगेट पूरा न करने पर की गई रैंकिंग
30 जून की मीटिंग के बाद पूरी रिपोर्ट के बाद लिया जाएगा एक्शन BAREILLY: बरेली में क्राइम का ग्राफ फुल स्पीड से बढ़ता जा रहा है और पुलिस इस पर लगाम लगाने में बिल्कुल फिसड्डी साबित हो रही है। पुलिस ना तो क्राइम कंट्रोल कर पा रही है और ना ही क्रिमिनल उसके हत्थे चढ़ रहे हैं। सिटी पुलिस का सेम हाल आईजी जोन की तरफ से दिए गए टास्क में भी दिखा। दरअसल आईजी जोन ने दस प्वॉइंट पर पुलिस को टास्क दिए हैं, जिसमें बरेली पुलिस की परफॉर्मेस काफी खराब है। इसकी बदौलत बरेली पुलिस जोन में खराब काम के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं सबसे खराब हालत बदायूं जिले की है। आईजी सभी जिलों की 30 जून की मीटिंग में समीक्षा करेंगे। दस प्वॉइंट पर दिए हैं टारगेटआईजी पिछले तीन महीनों से जोन के सभी जिलों की पुलिस को क्राइम कंट्रोल के लिए टारगेट दे रहे हैं। टारगेट दस प्वॉइंट पर दिए हैं, जिनमें पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, वारदातों का खुलासा, गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्त करना, अपराधियों के डोजियर तैयार करना और विभागीय कार्यवाहियों का निस्तारण करना प्रमुख हैं। सभी जिलों से प्रत्येक महीने की रिपोर्ट ली जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर ही उनके प्वॉइंट निर्धारित किए जा रहे हैं। मार्च व अप्रैल महीने में चुनाव के चलते टारगेट समय पर पूरे नहीं हुए और मई में ट्रांसफर के चलते ऐसा नहीं हो सका इसलिए आईजी ने सभी जिलों की पुलिस को कुछ छूट दी लेकिन जून माह में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है, जिससे टारगेट पूरा ना किया जा सके।
बरेली को मिले 28 नंबरबरेली को आईजी की रैकिंग में रेंज में तीसरा स्थान मिला है जो उसकी खराब कंडीशन के लिए काफी है। बरेली को आईजी की मार्किंग में 28 नंबर मिले हैं। इसके अलावा पूरे जोन में सबसे खराब कंडीशन बदायूं की है। वहीं शाहजहांपुर और पीलीभीत पुलिस ने अच्छा काम किया है। हालांकि जोन में अमरोहा डिस्ट्रिक्ट बेस्ट पोजीशन पर है। इसे 42 प्वाइंट मिले हैं। रेंज में केस सॉल्व करने के मामले में बरेली ने मई माह तक 41 में से 5, बदायूं ने 18 में से 2, शाहजहांपुर ने 20 में से 5 और पीलीभीत ने 6 में 1 केस का खुलासा किया है। इसके अलावा गैंगस्टर एक्ट के जब्तीकरण, विभागीय कार्यवाही के निस्तारण की रिपोर्ट भी मई तक जीरो रही है।
बरेली रेंज में साल 2014 में मई तक हुए क्राइम का रिकॉर्ड डिस्ट्रिक्ट लूट मर्डर रेप छेड़खानी/शीलभंग बरेली ख्0 ब्8 ख्म् 77 बदायूं क्8 ब्9 ख्भ् ब्क् पीलीभीत ब् क्8 ख्0 ख्फ् शाहजहांपुर ख्0 ख्ख् ख्ख् फ्8सभी डिस्ट्रिक्ट के काम का आंकलन किया जा रहा है। अभी तक के आंकलन में बरेली रेंज में तीसरे नंबर पर है। सबसे खराब हालत बदायूं की है। फ्0 जून की मीटिंग के बाद पूरी रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।
-जकी अहमद, आईजी जोन बरेली