-गेट से भागते दो युवकों के चेहरे सीसीटीवी फुटेज में कैद

फरीदपुर : एसबीआई शाखा में रुपए जमा करने आए रिटायर पालिकाकर्मी से एक लाख रुपए उड़ा दिए। उन्होंने जिस थैले में रुपए रखा था। उसको काउंटर पर रखा था। तभी उचक्कों ने ब्लेड से थैला काटकर रुपए पार कर दिए। जब उन्हें इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने शोर मचाया। आनन फानन में बैंक गेट बंद हुआ और पुलिस भी मौके पर पहुंची। सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध भागते हुए नजर आए हैं।

ब्लेड से काट दिया थैला

कस्बे के मोहल्ला बक्सरिया निवासी रिटायर पालिकाकर्मी बाबूराम थैले में एक लाख रुपए लेकर एसबीआई शाखा में जमा करने के लिए गए थे। वह रुपए जमा करने आए और लाइन में लग गए। थैला उन्होंने काउंटर पर रखकर पकड़ लिया। इसी बीच कुछ लोग आए और मौका पाकर थैले पर ब्लेड मारकर उसमें रखी पासबुक व रुपए पार कर दिए।

पुलिस ने पहुंचकर की जांच

जैसे ही उन्हें रुपए गायब होने की जानकारी मिली उन्होंने शोर मचाया। आनन-फानन में बैंक के दोनों गेट बंद कर दिए गए। सूचना पाते ही कस्बा इंचार्ज मौके पर पहुंच गए। सीसीटीवी फुटेज देखी, जिसमें उस वक्त दो युवक भागते हुए नजर आए। दोनों युवक मेन रोड पर बरेली की दिशा की ओर भागे।

सीसीटीवी फुटेज से लगता है कि गेट से भागने वाले ही दोनों युवक ही रुपए लेकर भागे हैं। फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।

सतीश शर्मा, कस्बा इंचार्ज

Posted By: Inextlive