रिटायर्ड फौजी पर जानलेवा हमला
बारादरी के एजाजनगर गौटिया में हुई वारदात
मकान के लेंटर गिरने को लेकर हुआ झगड़ा दो आरोपी गिरफ्तार, तमंचा और बंदूक बरामद BAREILLY: बारादरी में रिटायर्ड फौजी पर जानलेवा हमला किया गया। आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उनपर तमंचे और बंदूकें तान दी। शोर मचाने पर भीड़ ने दो युवकों को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को पकड़कर थाना ले आयी। पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। युवकों के पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद हुए हैं। आधा दर्जन लोगों पर हमला करने का आरोपसिराजुद्दीन, एजाजनगर गौटिया बारादरी में रहते हैं। वह सेना से रिटायर्ड हैं। सिराजुद्दीन ने बताया कि उनके घर के पड़ोस में हसमुद्दीन रहते हैं। हसमुद्दीन के मकान में कंस्ट्रक्शन चल रहा है। थर्सडे को सुबह इसकी वजह से उनके मकान का लेंटर टूट गया। आरोप है कि जब वह शिकायत करने पहुंचे तो हसमुद्दीन हाथ में बंदूक लेकर आ गए। यही नहीं उसके साथ करीब आधा दर्जन लोग और थे जिनके हाथों में तमंचे थे। सभी ने उनपर तमंचे और बंदूक तान दी। इस पर उन्होंने शोर मचाना शुरु कर दिया। शोर सुनकर फौजी के परिवार और मोहल्ले के लोग जुट गए।
शोर मचाने पर पब्लिक ने पकड़ाजब सभी को लगा कि वे पकड़े जाएंगे तो वहां से हवा में फायरिंग करते हुए भागने लगे। पब्लिक ने भाग रहे जमालुद्दीन और हसरुद्दीन को पकड़ लिया। जमालुद्दीन के पास से तमंचा और तीन जिंदा कारतूस भी मिले हैं। इसके अलावा हसरुद्दीन के पास से एक लाइसेंसी बंदूक मिली है। सिराजुद्दीन का आरोप है कि हसरुदीन व अन्य पर पहले ही कई केस चलते हैं। सूचना पर इंस्पेक्टर मोहम्मद कासिम मौके पर पहुंचे जिसमें मकान के लेंटर के विवाद को लेकर झगड़ा होने की बात सामने आयी है। पुलिस पता लगा रही है कि हसरुद्ीन के पास तमंचा और कारतूस कहां से आया।