-हरियाणा से 20 नवंबर को किया था अपहरण

-अलग-अलग जगह रखते थे बंधक बनाकर

-फ्राइडे रात को हरियाणा पुलिस ले गई अपने साथ

BAREILLY: हरियाणा से किडनैप हुए बीएसएफ के रिटायर्ड जवान को बरेली में रखा गया था। फ्राइडे को मौका पाकर वह बदमाशों के चुंगल से भाग निकला। जान बचाकर वह सीधे इज्जतनगर थाना पहुंचा। इज्जतनगर पुलिस की सूचना पर हरियाणा पुलिस फ्राइडे शाम को पहुंची और उसे अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि उससे दस लाख की फिरौती मांगी जा रही थी, लेकिन इज्जतनगर पुलिस इंकार कर रही है।

बोलेरो में किया था किडनैप

ब्भ् वर्षीय अली मोहम्मद, जेतारा नगीना, मेवात नुहू हरियाणा का रहने वाला है। वह बीएसएफ का रिटायर्ड जवान है। ख्0 नवंबर को बोलेरो गाड़ी से उसे किडनैप कर लिया गया था।

टॉयलेट करने के बहाने भागा

अली ने बताया कि उसे पहले हरियाणा में ही किसी जगह बंधक बनाकर रखा गया। फिर जगह बदल दी गई। कुछ दिनों से उसे भुता एरिया में रखा गया था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी गई। फ्राइडे को उसे बोलेरो से कहीं ले जाया जा रहा था। रास्ते में वह टॉयलेट करने उतरा और मौका देखकर फरार हो गया और सीधे इज्जतनगर थाने पहुंच गया।

फिरौती की बात से पुलिस कर रही इंकार

इज्जतनगर पुलिस ने पूछताछ के बाद हरियाणा पुलिस को मामले की सूचना दी। हरियाणा में उसके परिजनों ने ख्0 नवंबर को अपहरण की एफआईआर दर्ज करायी थी। बरेली पुलिस की सूचना पर फ्राइडे शाम को हरियाणा पुलिस पहुंची और उसे साथ ले गई। एसओ इज्जतनगर कमल सिंह का कहना है कि अपहरणकर्ताओं के चुंगल से बचकर निकले शख्स को हरियाणा पुलिस अपने साथ ले गई है.क्0 लाख फिरौती की बात गलत है।

Posted By: Inextlive