- 94 परसेंट मा‌र्क्स के साथ अलक्षेंद्र बने डिस्ट्रिक्ट टॉपर

- पिछले साल के मुकाबले ओवरऑल पासिंग परसेंटेज में आई गिरावट

- पासिंग परसेंटेज के मामले में ग‌र्ल्स ने ब्वॉयज को पीछे छोड़ा

BAREILLY: यूपी बोर्ड की हिस्ट्री में यह पहली बार हुआ होगा, जब हाईस्कूल का रिजल्ट इतनी जल्दी डिक्लेयर किया गया हो। आमतौर पर मिड जून में ही रिजल्ट डिक्लेयर होता था। फ्राइडे को जब परिणाम घोषित हुआ तो कमोबेश वह लास्ट ईयर की तरह ही रहा। चाहे वह ओवरऑल पासिंग परसेंटेज की बाता हो या फिर मेधावियों की। इस बार भी गांवों के मेधावियों ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। बरेली डिस्ट्रिक्ट में मेरिट लिस्ट में झंडा गाड़ने वाले टॉप दो पोजिशन पर नवाबगंज के स्टूडेंट्स हैं, जबकि टॉप फाइव की बात करें तो इसमें 8 स्टूडेंट्स शामिल हैं, जिसमें से तीन स्टूडेंट्स तो गांव के हैं।

नवाबगंज के अलक्षेंद्र ने सबको पछाड़ा

नवाबगंज के लालता प्रसाद इंटर कॉलेज के अलक्षेंद्र कुमार 9ब् परसेंट मा‌र्क्स हासिल कर डिस्ट्रिक्ट की मेरिट लिस्ट में पहले पायदान पर हैं। वहीं इसी स्कूल के ही नरेंद्र कुमार सेकेंड टॉपर के रूप में उभरे हैं। उन्होंने 9फ्.8फ् परसेंट मा‌र्क्स हासिल किया है। दोनों ही स्टूडेंट ने गावों में मौजूद कम संसाधनों के बावजूद अपनी मेधा का लोहा मनवाया है। वहीं थर्ड पोजिशन पर 9फ्.फ् परसेंट के साथ जय नारायण के केशव शर्मा ने बाजी मारी है। फोर्थ पोजिशन पर जय नारायण के ही दो स्टूडेंट काबिज हैं। इस पोजिशन पर आलोक पांडेय और विदित गंगवार ने 9ख्.फ्फ् परसेंट मा‌र्क्स हासिल किए हैं। फिफ्थ पोजिशन पर तीन स्टूडेंट्स शामिल हैं। आंवला के भरत जी सिंह इंटर कॉलेज के मेघ सिंह वर्मा, कांति कपूर की मिताली वैश और राशि कौशिक ने 9ख्.क्7 परसेंट मा‌र्क्स के साथ डिस्ट्रिक्ट में फिफ्थ पोजिशन पाई है।

90 परसेंट ग‌र्ल्स पास

लास्ट ईयर की ही तरह इस बार भी रेस में ग‌र्ल्स ने ब्वॉयज को काफी पिछे छोड़ दिया है। लास्ट ईयर के मुकाबले इस बार डिस्ट्रिक्ट में ओवरऑल पासिंग परसेंटेज में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। लास्ट ईयर 8ब्.89 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि इस बार रिजल्ट 8फ्.8फ् परसेंट पर आकर रुक गया है। पासिंग परसेंटेज भले ही गिरा हो, लेकिन ग‌र्ल्स ने अपनी सफलता का झंडा बुलंद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। डिस्ट्रिक्ट के 79.ब्ब् परसेंट ब्वॉयज पासआउट हुए हैं, जबकि ग‌र्ल्स का आंकड़ा कहीं आगे 90 परसेंट है। बरेली रीजन की बात करें तो ओवरऑल 8ख्.फ्फ् परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बरेली रीजन में भी ग‌र्ल्स ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी को खुश कर दिया। 89.ख्भ् परसेंट ग‌र्ल्स पास हुई हैं, जबकि ब्वॉयज का पासिंग परसेंटेज महज 7म्.7क् पर सिमट गया है।

रिपोर्ट कार्ड

ब्वॉयज ग‌र्ल्स टोटल

बरेली डिस्ट्रिक्ट

रजिस्टर्ड फ्भ्,फ्ब्8 ख्ब्,फ्म्7 भ्9,7क्भ्

अपीयर्ड फ्क्,7ख्क् ख्ख्,म्08 भ्ब्,फ्ख्9

पास ख्भ्,ख्00 ख्0,फ्ब्9 ब्भ्,भ्ब्9

पासिंग पर्सेटेज 79.ब्ब् 90 8फ्.8फ्

बरेली रीजन

रजिस्टर्ड ख्,क्0,क्म्म् क्,म्ब्,00ब् फ्,7ब्,क्70

अपीयर्ड क्,87,9ख्भ् क्,भ्ख्,809 फ्,ब्0,7फ्ब्

पास क्,ब्ब्,क्7ब् क्,फ्म्,फ्8फ् ख्,80,भ्भ्7

पासिंग पर्सेटेज 7म्.7क् 89.ख्भ् 8ख्.फ्फ्

फेल फ्ख्ख्

कंपार्टमेंट 7फ्0

जेल रिपोर्ट

रजिस्टर्ड फ्म्

अपीयर्ड ख्9

पास ख्ख्

पर्सेटेज 7भ्.8म्

सिटी के टॉप भ्

नेम पर्सेंटेज स्कूल

क्। अलक्षेंद्र कुमार 9ब् लालता प्रसाद एसवीएम इंटर कॉलेज, नवाबगंज

ख्। नरेंद्र कुमार 9फ्.8फ् लालता प्रसाद एसवीएम इंटर कॉलेज, नवाबगंज

फ्। केशव शर्मा 9फ्.फ् जयनारायण सरस्वती

ब्। आलोक पांडेय 9ख्.फ्फ् जय नारायण सरस्वती

विदित गंगवार 9ख्.फ्फ् जय नारायण सरस्वती

भ्। मेघ सिंह 9ख्.क्7 भरत जी सिंह इंटर कॉलेज, आंवला

मिताली वैश 9ख्.क्7 कांति कपूर

राशी कौशिक 9ख्.क्7 कांति कपूर

Posted By: Inextlive