Bareilly: किसी ने तिरंगे को अपने मजबूत हाथों से थाम रखा था तो किसी ने अपने सिर पर तिरंगे की टोपी पहन रखी थी. ये नजारे पूरे शहर में रिपब्लिक डे के मौके पर देखने को मिला. शहर में रिपब्लिक डे काफी धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न सरकारी गैर सरकारी उपक्रमों स्कूल्स और कॉलेजेज में जश्न का माहौल था.


रक्षा की शपथ दिलाई डीएम ऑफिस में डीएम सुभाष चंद्र शर्मा ने झंडारोहण करके लोगों को देश रक्षा की शपथ दिलवाई। इस दौरान एसडीएम पूरन सिंह राणा, सिटी मजिस्ट्रेट शिशिर, एसीएम फस्र्ट वंदिता श्रीवास्तव मौजूद थीं। श्री गुरुनानक रिक्खी सिंह इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स ने कल्चरल पेश किए। इस दौरान फ्रीडम फाइटर शांति स्वरूप विद्यार्थी और कृष्ण लाल आनंद को डीएम सुभाष चंद्र शर्मा ने सम्मानित किया। झंडा लगी कार  रिपब्लिक डे का मुख्य आकर्षण पुलिस लाइन्स में देखने को मिला। जिसमें बरेली रीजन के कमिश्नर के राम मोहन राव ने झंडा रोहण किया। आयोजन में एक पार्टी के कैंट प्रत्याशी  एक खास पार्टी का झंडा लगी कार भी खासा कौतूहल का विषय बनी रही। ये आयोजन में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहा।अतुल शर्मा ने संभाली परेड की कमान


परेड का नेतृत्व एएसपी अतुल शर्मा ने किया। परेड में शामिल दूसरी कमान का नेतृत्व नरेंद्र पाल, तीसरी कमान का नेतृत्व रामवीर जबकि महिला दल का नेतृत्व रजनी द्विवेदी ने किया। इस मौके पर आईजी राजेश कुमार, डीआईजी राजकुमार, डीएम सुभाष चंद्र शर्मा, कमिश्नर के राम मोहन राव समेत कई सीनियर ऑफिसर्स मौजूद रहे। समाज पर कोलावरी डी का असर

रैतिक परेड के निरीक्षण के लिए एएसपी अतुल शर्मा ने कमिश्नर के राम मोहन राव और डीआईजी राजकुमार से अनुरोध किया। उसके बाद दोनों ऑफिसर्स ने रैतिक परेड का निरीक्षण किया। लोगों को संबोधित करते हुए कमिश्नर के राम मोहन राव ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले के जमाने में जिस तरह के गाने सुनने को मिलते थे। वे अब नहीं मिलते। आज का समाज कोलावरी डी जैसा हो गया है। उन्होंने कहा कि नागरिकों और पैरेंट्स का कर्तव्य है कि वे अपने दायित्व का ठीक से निर्वाहन करें। लोगों से उन्होंने अपेक्षा की कि सभी शिक्षित हों और वे जनसंख्या नियंत्रण पर ध्यान दें। बच्चों को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि वे टीवी और नेट से दूरी बनाकर रखें और खेलों के प्रति अपना रुझान बढ़ाएं।रिपब्लिक डे सेलिबे्रशनविभिन्न एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में 63 रिपब्लिक डे बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया। प्रोग्राम्स की स्टार्टिंग ध्वजारोहण से हुआ। इस अवसर पर देश भक्ति से रिलेटेड सांग गाए गए और उन पर डांस प्रोग्राम भी पेश किया गया। सभी स्कूल्स और कॉलेजेज में फेस्टिवल का माहौल था। स्टूडेंट्स द्वारा पेश किए गए प्रोग्राम्स को देखने के लिए बड़ी संख्या में पेरेंट्स भी मौजूद रहे।देश भक्ति सांग का रहा जोर

इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में चांसलर उमेश गौतम ने ध्वजारोहण किया। स्टूडेंट्स द्वारा पेश किए देश भक्ति सांग्स में से बीटेक छात्र उत्कर्ष अग्रवाल का गाया सांस है जब तलक न रूकेंगे कदम सांग को सभी ने सराहा। उमेश गौतम ने स्टूडेंट्स को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित भी किया। मेधावी पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में एसआर माथुर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बच्चों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किए। राजश्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में फाउंडर प्रेसीडेंट राकेश कुमार अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। स्टूडेंट्स ने फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, वंदे मातरम जैसे देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी में प्रहलाद राय खंडेलवाल और बीओबी के जीएम वीके भाटिया ने ध्वजारोहण किया। साथ ही इयर्ली एग्जाम में अव्वल आए स्टूडेंट्स को गिफ्ट दिए गए। चिल्ड्रन बीन स्टॉक  के स्टूडेंट्स ने मार्च किया और फ्लैग को सैल्यूट किया। बीबीएल में प्रेसीडेंट अरूण सिंघल ने ध्वजारोहण किया।रेलवे में भी मना रिपब्लिक डेइज्जतनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उमेश सिंह ने रेलवे स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। इस अवसर आरपीएफ और नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने खरगपुर में ऑर्गनाइज होने वाले जम्बूरी में पार्टीसिपेट करने वाले 24 मेम्बर के दल को रवाना किया. 
कल्चरल प्रोग्राम 
रिपब्लिक डे पर कल्चरल प्रोग्राम भी आर्गेनाइज किए गए, जिनमें आर्य पुत्री कन्या इंटर कॉलेज सुभाषनगर ने होली पर लोकगीत, केपीआरसी कला केंद्र इंटर कॉलेज शाहाबाद ने गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो सांग पर मन मोहक प्रस्तुति दी। राजकीय इंटर कॉलेज ने जगा ले तू जगा ले, सेंट फ्रांसिस स्कूल ने देश रक्षा पर आधारित कुमायुंनी लोक नृत्य और कस्तूरबा नगर निगम कन्या इंटर कॉलेज ने रंग बसंती, अंग बसंती सॉन्ग पर प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीत लिया।

Posted By: Inextlive