- आईवीआरआइ के केंद्र में बरेली और मुरादाबाद के 250 पक्षियों के सैंपल की हुई जांच हुई, सभी निगेटिव

बरेली : यह खबर बरेलियंस के लिए खास है। जिले में कोरोना के बाद बर्ड फ्लू को लेकर लोगों में काफी खौफ है। लेकिन भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई)में पांच जिलों से पहुंचे पक्षियों के 350 सैंपलों की जांच हुई। सभी सैंपलों में बर्ड फ्लू की रिपोर्ट निगेटिव मिली है।

इस केंद्र पर हुई जांच

पशु रोग अनुसंधान एवं निदान केंद्र (कैडरेड) में बरेली और मुरादाबाद के 250 पक्षियों के सैंपल की जांच हुई। सभी सैंपल में बर्ड फ्लू की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। वहीं, बीएसएल-3 लैब में सीतापुर, हरदोई और पौड़ी गढ़वाल के 100 सैंपलों की भी जांच हुई। इन सैंपलों में भी बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत के लक्षण नहीं मिले। संयुक्त निदेशक (कैडरेड) डॉ केपी सिंह ने बताया कि रोज करीब 500 सैंपल की जांच होती है। इससे पहले पीलीभीत, उन्नाव, लखीमपुर, हरदोई, अजमेर और आजमगढ़ में भी पक्षियों के सैंपल निगेटिव मिले थे।

पक्षियों की मौत की झूठी शिकायतें बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत का कोई केस अभी तक बरेली में सामने नहीं आया है। लेकिन कंट्रोल रूम में रोजाना ढेरों फर्जी कॉल आ रही हैं। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.एलके वर्मा बताते हैं कि अधिकांश शिकायतों में कई पक्षियों की मौत की बात कही जाती है। हालांकि वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंचती है तो अधिकांश बार सूचना या पूरी तरह झूठी मिलती है।

Posted By: Inextlive