रिश्तेदार ने ही फेक आईडी बनाकर लड़की की फेसबुक पर किए अश्लील कमेंट

प्रिंसिपल की बेटी की तुड़वाना चाहता था शादी

BAREILLY: फेसबुक का बैड 'फेस' बरेलियंस के सामने आए दिन आता जा रहा है। अब तो आलम हैं कि लोगों के अपने ही इस सोशल साइट के पीछे छुपकर घिनौना खेल कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सुभाषनगर में सामने आया है। यहां एक महिला प्रिंसिपल की बेटी की शादी तुड़वाने के लिए उसके फेसबुक पर अश्लील मैसेज पोस्ट किए गए। हैरानी का बात तो ये थी कि साइबर सेल की जांच में ऐसा करने वाला उनका रिश्तेदार ही निकला है। एसपी क्राइम ने सुभाषनगर थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

आईडी निकली लखनऊ की

सुभाषनगर की रहने वाली रश्मि (परिवर्तित नामम) भुता में एक स्कूल में प्रिंसिपल हैं। उन्होंने पुलिस से शिकायत की कि उनकी बेटी के फेसबुक अकॉउंट पर किसी ने गुरनानी पारखी नाम की फेक आईडी से वल्गर कमेंट करना शुरू कर दिया। इसके अलावा उनकी फैमिली को लेकर भी गलत तरह के पोस्ट किए। ये मैसेज लगातार बेटी के अकॉउंट पर आते रहे, जिससे बेटी की शादी टूटने की नौबत आ गई। मामले की जांच साइबर सेल में पहुंची, जिसमें सामने आया कि फेक आईडी लखनऊ के ओपी गुप्ता ने बना रखी थी, जो बाद में उन्होंने खुद ही बंद कर ली। यही नहीं उन्हीं की आईडी से जुड़ी एक आईडी चल रही है जो उनकी बेटी की है।

पुलिस पता लगाएगी असली मोटिव

एसएचओ सुभाषनगर देवेश चौहान ने बताया कि जांच में सामने आया है कि ओपी गुप्ता लड़की के मौसा ही हैं। वह नहीं चाहते थे कि प्रिंसिपल की बेटी की शादी उस घर में हो, लेकिन लड़के के परिवार वालों को जब पता चला कि रिश्तेदार ही ऐसा कर रहे हैं तो उन्होंने शादी नहीं रोकी। अब मामले की एफआईआर दर्ज की जा रही है। जांच के बाद पता लगाया जाएगा कि मौसा की शादी तुड़वाने के पीछे की मंशा क्या थी। उसके बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।

Posted By: Inextlive