7 दिन में 43 हजार युवाओं को वैक्सीनेट करने का टारगेट
-आज से कराएं रजिस्ट्रेशन और बुक करें स्लॉट
बरेली: 18 से 44 वर्ष तक के युवा कोविड-19 वैक्सीनेशन की पहली डोज सोमवार से शनिवार तक लगवाने के लिए रविवार से पंजीकरण करा सकते हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.आरएन सिंह ने बताया कि पंजीकरण कराने के साथ ही 23 मई यानी संडे की सुबह 10 बजे से स्लॉट बुक कर सकते हैं। मंडे से सैटरडे तक रोज जिले के 44 केंद्रों पर 7,300 युवाओं के टीकाकरण का लक्ष्य है। इस हिसाब से 43,800 युवाओं का इस सैटरडे तक के लिए पंजीकरण होगा। 45 प्लस वालों के लिए 65 सेंटर45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 65 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। इसमें बरेली कॉलेज में आडिटोरियम के पास, संजय गांधी कम्युनिटी सेंटर और बरेली क्लब में पहली बार टीकाकरण कराया जाएगा। यहां 45 प्लस आयुवर्ग के लिए वॉक इन रजिस्ट्रेशन के आधार पर टीकाकरण की सुविधा होगी। अन्य केंद्रों की विस्तृत जानकारी कोविन एप वेबसाइट पर ली जा सकेगी।
ये हैं प्रमुख टीकाकरण केंद्र जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, रेलवे हॉस्पिटल इज्जतनगर, एयर फोर्स स्टेशन, एमएच हॉस्पिटल, कैंट जनरल हॉस्पिटल। अर्बन हेल्थ सेंटर्स पर वैक्सीनेशनबानखाना, सुभाष नगर, बाकरगंज, ओल्ड सिटी, जगतपुर, इज्जतनगर, मढ़ीनाथ, सीबीगंज, हरूनगला, पीर बहोड़ा, हजियापुर, जाटवपुरा, मौला नगर, नदौसी, गंगापुरम, घेरजाफरखां, स्वालेनगर, बहेड़ी, सिविल लाइंस।
सीएचसी-पीएचसी पर भी होगा वैक्सीनेशन करेली, कांधरपुर, मोहनपुर, फरीदपुर, बिथरीए नवाबगंज, भमोरा, रामनगर, भोजीपुरा, फतेहगंज, मीरगंज, बहेड़ी, क्योलडि़या, आंवला, क्यारा, मझगवां, शेरगढ़, कुआंटांडा और रिछा। 7487 लोगों को लगी वैक्सीन हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से 7400 लोगों को सैटरडे को वैक्सीनेट करने का टारगेट निर्धारित किया गया था जिसके सापेक्ष 45 प्लस वाले 1902, वहीं 18 प्लस वाले 5585 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। 75.47 फीसदी टारगेट अचीवमेंट हुआ।