एमजेपीआरयू में यूजी प्रवेश के लिए 31 तक करा सकेंगे पंजीकरण
बरेली(ब्यूरो)। एमजेपीआरयू ने शैक्षिक सत्र 2022-23 में रेग्यूलर यूजी प्रथम सत्र में प्रवेश के लिए छात्रों को एक और मौका दिया है। एमजेपीआरयू के रजिस्ट्रार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अब छात्र विवि की पंजीकृत वेबसाइट पर 31 अगस्त तक पंजीकरण करा सकते हैं.
डिप्लोमा कोर्सेस के लिए मौकाविश्वविद्यालय से एफिलेटेड राजकीय, अनुदानित, स्ववित्त पोषित महाविद्यालयों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होने वाले प्रवेश को छोडक़र यूजी स्तर के प्रथम वर्ष के विभिन्न पाठ्यक्रमों बीए, बीएससी, बीकाम, बीकाम, बीसीए, बीएससी कृषि, बीएससी आनर्स, बीएसी माइक्रोबायोलाजी, बीएससी बायोटेक्नोलाजी, बीएससी कम्प्यूटर साइंस, गृह विज्ञान, बीकाम आनर्स, बीलिब, पंचवर्षीय विधि एवं विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए आनलाइन पंजीकरण 31 अगस्त तक होंगे। आनलाइन पंजीकरण के लिए 150 रुपये शुल्क निर्धारित है। जो छात्रों को आनलाइन देय होगी।
वेबसाइट पर ले जानकारी
प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी को विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट 222.द्वद्भश्चह्म्ह्व.ड्डष्.द्बठ्ठ/शठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग ्रस्रद्वद्बह्यह्यद्बशठ्ठ पर उपलब्ध है। कुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण 29 जुलाई से 21 अगस्त तक होना था। ऐसे में केवल 1,11,817 छात्रों ने ही विवि के पोर्टल पर पंजीकरण कराया था। जो कि पिछले वर्ष की तुलना में कम था। इसलिए छात्रहित में सभी को एक और मौका दिया गया है।
ये भी जानें
31-अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन का का मौका
1-सितम्बर तक जमा कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन पत्र
6-सितम्बर को मेरिट तैयार करने के लिए डेट निर्धारित
20 सितम्बर आरक्षण के लिए निर्धारित नियमों के अधीन प्रवेश की अंतिम डेट
21-सितम्बर से 26 सितम्बर तक रखी गई प्रवेश में त्रुटियों के संशोधन की डेट
9-जिलों में हैं एमजेपीआरयू के एफिलेटेड महाविद्यालय
563-महाविद्यालय हैं एमजेपीआरयू से एफिलेटेड
56-राजकीय एवं एडेड महाविद्यालय हैं इसमें
507-सेल्फ फाइनेंस महाविद्यालय हैं इसमें
150-रुपए शुल्क है ऑनलाइन आवेदन का
छात्र महाविद्यालयों में आनलाइन पंजीकरण पत्र एक सितंबर तक जमा कर सकेंगे। महाविद्यालय में आनलाइन मेरिट तैयार कर प्रदर्शित करने की तारीख छह सितंबर निर्धारित की गई है। उत्तर प्रदेश शासन, विश्वविद्यालय एवं अन्य नियामक संस्थाओं के नियमों तथा आरक्षण के लिए निर्धारित नियमों के अधीन प्रवेश की अंतिम तारीख 20 सितंबर निर्धारित की गई है। प्रवेश एवं अन्य त्रुटियों में संशोधन की तारीख 21 ङ्क्षसतबर से 26 सितंबर रखी गई है। बता दें कि रुविवि से संबद्ध नौ जिलों में कुल 563 महाविद्यालय हैं। इनमें 56 राजकीय एवं एडेड महाविद्यालय है। वहीं 507 सेल्फ फाइनेंस महाविद्यालय हैं।
आनलाइन करानी होगी पूरी प्रक्रिया
रजिस्ट्रार ने जारी शेड्यूल में स्पष्ट किया है कि सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य अभ्यर्थियों कच्ी इच्छा के विरूद्ध, धोखे से या जबरदस्ती उनका प्रवेश अपने महाविद्यालय में न करें। महाविद्यालयों को शासन के निर्देश पर प्रवेश संबंधी सभी प्रक्रिया महाविद्यालय स्तर पर आनलाइन संपन्न कराई जाएगी। अंतिम तिथि की समाप्ति के बाद तीन कार्य दिवस में प्रवेशित छात्रों की सूची अपने लागिन से डाउनलोड कर समन्वयक आनलाइन प्रवेश सूची को जमा कराया जाना चाहिए। महाविद्यालयों को कम समय में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करते हुए यथासमय अंतिम तारीख से पहले ही प्रवेशित छात्र-छात्राओं का प्रवेश (लाक) सुनिश्चित करें। इसके बाद किसी भी महाविद्यालय को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
एबीवीपी ने दिया ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय में प्रवेश पंजीकरण के आवेदन तिथि को बढ़ाने को मंडे के लिए रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें महानगर मंत्री अमन सिंह तोमर ने बताया की इस वर्ष अभी तक पिछले वर्ष के मुकाबले बहुत कम आवेदन है जबकि अंतिम तिथि निकल गई है। इस स्थिति में विश्वविद्यालय को आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाना चाहिये। रजिस्ट्रार ने विद्यार्थी परिषद की मांग मानते हुए तिथि को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री अमित भारद्वाज, महानगर संगठन मंत्री अबनी यादव, श्रेयांश बाजपेई, रवि प्रताप सिंह, अनिकेत शर्मा, देवांश तनेजा समेत प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।