खंगाले जाएंगे 'विवादित' जमीन के रिकॉर्ड
निगम में लीज रिकॉर्ड परखने के बाद मंडे को एफआईआर कराने की कवायद
BAREILLY: नगर निगम की जमीन का बैनामा कराने के आरोपों में घिरे पूर्व मेयर राजकुमार अग्रवाल के स्कूल के नाम वाली जमीन निगम अफसरान की जांच के घेरे में है। अफसर निगम की जमीन से सटे हॉस्पिटल के भवन संबंधी दस्तावेजों की भी जांच करेंगे, जिससे विवादित जमीन के सरकारी रिकॉर्ड की पुष्टि की जा सके। निगम की ओर से लीज पर दी गई जमीन पर विवाद होने से पूर्व व मौजूदा मेयर भी आमने सामने आ गए हैं। सैटरडे छुट्टी के चलते निगम बंद रहा, जिससे विवादित जमीन के रिकॉर्ड्स नहीं निकाले जा सके। मंडे को निगम खुलने पर लीज रजिस्टर में विवादित जमीन के सभी दस्तावेज चेक किए जाएंगे। कई जमीनों पर हैं कब्जेधर्मकांटा चौराहे से आगे धर्मदत्त सिटी हॉस्पिटल से सटी निगम की जमीन पर कब्जेदारी का विवाद उठ खड़ा हुआ है। आरोप है कि पूर्व मेयर राजकुमार अग्रवाल की अध्यक्षता वाले स्कूल कमेटी का बैनामा करा दिया गया है। करीब फ्00 स्कॉवयर मीटर की यह जमीन इकलौती नहीं है जिसकी लीज पर अवैध कब्जे की बात सामने आई हो। जानकारों के मूुताबिक शहर में नगर निगम की करीब डेढ़ लाख स्कॉवयर फीट जमीन या तो कई साल से लीज पर दी गई है या उन पर लीज की आड़ में कब्जे किए जा चुके हैं। इनमें से कई मामलों का तो खुलासा ही नहीं किया गया है। वहीं जिन पर से पर्दा हटा भी तो वह कानूनी लड़ाई के पेंच में फंसी हुई हैं।
इस हफ्ते होगी कार्रवाई अपनी जमीन पर अवैध कब्जे से नाराज नगर निगम के आला अफसरान इस मामले में कोई ढील नहीं देने के मूड में हैं। वहीं मेयर ने भी साफ किया है कि निगम की कीमती जमीन पर अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। लीज खत्म होने के बावजूद जमीन का न तो रिन्यूवल कराया गया और न ही कब्जा छोड़ा गया। मामला कोर्ट में होने के चलते निगम भी लीगल एडवाइस के बाद ही इस पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। लीज रजिस्टर में विवादित जमीन के लीज संबधी दस्तावेज जुटाने के बाद इस हफ्ते ही निगम की ओर से एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। -सैटरडे को निगम बंद रहा इससे जमीन के दस्तावेज नहीं देखे जा सके। मंडे को जमीन के सभी दस्तावेज और लीज रजिस्टर के रिकॉर्ड्स चेक किए जाएंगे। इस मामले में कोई ढील नहीं दी जाएगी। कानूनी कार्रवाई होगी। - डॉ। आईएस तोमर, मेयर