होली पर करीब सवा अरब का कारोबार होने का अनुमान

अब तक मार्केट ने एक अरब का किया बिजनेस

BAREILLY: होली के मौके पर सिटी का मार्केट जबरदस्त मुनाफे के रंग में रंग गया। कहना गलत नहीं होगा कि होली पर बरेलियंस की शॉपिंग ने बाजार को दीवाली मनाने का भी मौका दे दिया। वीकएंड पर फेस्टिवल पर क्या पड़ा, सिटी के लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ शॉपिंग कर डाली। रेडीमेड गारमेंट्स, रंग-पिचकारी, मिठाई और बाकी आइटम्स के शॉपकीपर्स को करोड़ों का टर्न ओवर हुआ है। व्यापार मंडल की लोगों की मानें तो अभी तक कुल मिलाकर बाजार करीब एक अरब का कारोबार कर चुका है। वहीं होली सेलीब्रेशन के बाद भी व्यापारी शॉपिंग की उम्मीद जता रहे हैं। इससे यह आंकडा करीब सवा अरब तक पहुंचने की संभावना हैं।

55 करोड़ के बिके गारमेंट्स

होली से एक दिन पहले तक लोगों की भीड़ गारमेंट्स की शॉप पर दिख रही थी। इसी का नतीजा रहा कि करीब 55 करोड़ के गारमेंट्स की बिक्री हुई। व्यापार मंडल के नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि रेडीमेड क्लॉथ्स की करीब 40 करोड़ की सेल हुई है। वहीं कुर्ते, साड़ी और अनस्टिच कपड़े की करीब 15 करोड़ तक की बिक्री हुई। संडे तक गारमेंट मार्केट ने टोटल 55 करोड़ का बिजनेस कर लिया। वहीं तकरीबन 10 करोड़ के बिजनेस की अभी और उम्मीद है।

बिक गया 5 करोड़ का मावा

होली में गुझिया की मिठास ना हो तो होली फीकी ही रह जाएगी, इसलिए सिटी में खोए की सेल भी करोड़ों रुपए की हुई है। खोआ मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष युसुफ के मुताबिक करीब 4 करोड़ तक मावा मार्केट में बिक चुका है। वहीं अगले दो दिनों में करीब 1.5 करोड़ का मावा और बिक ही जाएगा।

7 करोड़ का कचरी पापड़

पापड़, चिप्स, चटपटी नमकीन के बिना तो होली अधूरी ही रहती है। इस बार बरेलियंस ने इंडोनेशियाई कचरी और पापड़ की जमकर खरीदारी की है। शयामगंज किराना मार्केट के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि केवल इंडोनेशियाई कचरी पापड़ ने ही करीब 3 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं बाकी आइटम्स से भी अब तक 4 करोड़ का बिजनेस हो चुका है।

दस लाख के बिके 'फूल'

होली को कुछ अलग तरीके से मनाने के लिए लोगों ने गेंदे के फूलों की भी खरीदारी की। फ्लोरिस्ट रामकुमार ने बताया कि फूलों के मार्केट ने इस बार करीब 10 लाख तक का बिजनेस किया है। स्पेशली मंदिरों और शोभायात्रा के दौरान फूलों की होली खेलने के लिए लोगों ने बल्क में ऑर्डर दिए थे।

दस करोड़ की 'मिठास'

होली के मौके पर बाजार का मुंह भी मीठा हो गया है। बेकरी और स्वीट्स शॉप ओनर्स ने बताया कि मार्केट में होली की शुरुआत से एक हफ्ते पहले से ही मिठाई की जमकर सेल स्टार्ट हो जाती है। घर से दूर रहने वाले अपने डियरेस्ट और नियरेस्ट को बरेलियंस ने जमकर स्वीट्स पार्सल भी किए। स्वीट्स बिजनेसमेन की मानें तो इस बार स्वीट्स ने करीब 10 करोड़ का आंकड़ा छुआ है। वहीं अगले दो दिनों के भीतर करीब 2 करोड़ रुपए की स्वीट्स सेल होने की संभावना है।

कलर्स-पिचकारी पर 5 करोड़

रंगो का त्योहार हो और रंगों की शॉप्स सूनी रह जाए ये कैसे हो सकता है। बाबू कलर्स शॉप ओनर ने बताया कि गुलाल, कलर्स, हर्बल कलर्स और पिचकारियों का बाजार अब तक 4 करोड़ का आंकड़ा छू चुका है। वहीं आगे भी बिक्री होने की उम्मीद है।

5 करोड़ की liquor sale

होली पर मस्ती में शराब का नशा भी खूब घुलता है। इस मौके पर इंग्लिश शराब की खूब बिक्री हुई। मंडे को शराब की शॉप्स बंद रहने से लोगों ने एडवांस में मनपसंद शराब खरीद ली। आबकारी विभाग के सूत्रों के मुताबिक पिछले पांच दिनों में ब् करोड़ की वाइन बिक चुकी है। वहीं एक अनुमान के मुताबिक पर्दे के पीछे से भी करीब एक करोड़ की लिक्कर की सेल हो जाएगी।

होली के मौके पर बरेलियंस ने जमकर रेडीमेड गारमेंट्स की शॉपिंग की है। सिटी में सवा सौ करोड़ तक का कारोबार होने की उम्मीद है।

-राजेंद्र गुप्ता, किराना मार्केट अध्यक्ष

गुलाल और मोर्चा पिचकारियों की जबरदस्त हुई है। वहीं स्टाइलिश चाइना पिचकारी की भी डिमांड रही। इससे मार्केट करीब म् करोड़ का बिजनेस कर चुका है।

- अंकुश अग्रवाल, पिचकारी होलसेलर

होली पर जमकर शराब की सेल होती है। सबसे ज्यादा इंग्लिश शराब की मांग की जाती है। इस बार करीब भ् करोड़ रुपए तक का बिजनेस होने की संभावना है।

-आनंद शंकर राय, डिस्ट्रिक्ट एक्साइज ऑफिसर

Posted By: Inextlive