Ready for exams!
चल रहीं problem classesयूं तो इस समय क्लास 10 और 12 के स्टूडेंट्स घर में रहकर ही प्रिप्रेशन कर रहे हैं। पर इस पढ़ाई के दौरान आने वाली प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए प्रॉब्लम क्लासेज चलाई जा रही हैं। इन क्लासेज में सभी स्टूडेंट्स का पहुंचना कंपलसरी नहंीं होता, पर जिसे अपनी स्टडीज के दौरान कोई प्रॉब्लम आती है, वह अपने टीचर्स से मिलकर उसे सॉल्व कर सकता है।10,024 students देंगे examसीबीएसई और आईसीएसई के सेशन 2012-13 में क्लास 10 और 12 केएग्जाम्स में सिटी के 10,024 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इनमें सीबीएसई के क्लास 10 के 42 स्कूल्स के 4441 स्टूडेंट्स, क्लास 12 के 33 स्कू ल्स के 3783 स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करेंगे। वहीं आईएससी के 6 स्कूल्स में तकरीबन 1000 स्टूडेंट्स और आईसीएसई के 5 स्कूल्स में तकरीबन 800 स्टूडेंट्स को एग्जाम्स देने हैं।
एग्जाम्स शुरू होने वाले हैं, इसके लिए मैं प्रीवियस के क्वेशचन पेपर्स, सैंपल पेपर्स, टेस्ट सीरिज सॉल्व कर रहा हूं। इसके अलावा मैंने अलग-अलग सब्जेक्ट्स के लिए पूरे दिन शेड्यूल तय किया है। उसके अकार्डिंग ही पढ़ाई कर रहा हूं। मेरे पेरेंट्स भी मुझे काफी हेल्प कर रहे हैं।- श्रय अग्रवाल, क्लास 12
एग्जाम्स में च्च्छे माक्र्स स्कोर करने के लिए मैं टेस्ट पेपर्स क ो सॉल्व कर रहा हूं। इतना ही नहीं अपने सभी सब्जेक्ट्स की बेटर प्रिप्रेशन के लिए उन्हें शेड्यूल के मुताबिक ही डेली रिवीजन कर रहा हूं। मैंने प्लान किया है कि एग्जाम्स तक सभी सब्जेक्ट्स को पूरा रिवाइज करूंगा।- अभिनव जसोरिया, क्लास 12मैं पीसीएम गु्रप का स्टूडेंट हूं। न्यूमेरिकल्स पर मेरा काफी इम्फेसिस है। शेड्यूल के मुताबिक ही मैं मार्निंग में फिजिक्स, आफ्टर नून में मैथमेटिक्स और ईवनिंग में फिजिक्स की प्रिप्रेशन करता हूं। इसके साथ ही मैं माइंड को रेस्ट देने के लिए कुछ देर रिलेक्स भी करता हूं।- शुभम भाटिया, क्लास 12 Useful tips for students* पढ़ाई लगातार न करें। पढ़ाई के बीच में छोटे-छोटे ब्रेक्स लेते रहें। * रेग्युलर इंटरटेनमेंट बंद न करें। * जो भी प्लान बनाएं, ध्यान रहे वह रियलिस्टिक हो।* घर में भी नॉर्मल रूटीन क ो ही फॉलो करें।* कंसंट्रेशन लेवल मेंटेन करने के लिए अनुलोम-विलोम, शव आसन फायदेमंद होगा।* पेरेंट्स च्च्चों के लिए इमोशनल सपोर्ट बनाए रखें।- डॉ। हेमा खन्ना, साइकोलॉजिस्ट