Ready for election
Candidates की गाडिय़ों से रखें परहेज
आलोक शुक्ल ने हिदायत देते हुए कहा कि वोटर्स को पॉलिटिकल पार्टी की गाडिय़ों में जाने की जरूरत नहीं है। इससे बचने के लिए ही इलेक्शन वाले दिन शहर भर में व्हीकल्स की आवाजाही पर रोक नहीं लगाई गई है। मतलब ये कि बरेलियंस 3 मार्च को अपने-अपने व्हीकल्स लेकर वोट देने जा सकेंगे।
Voter list की खामियां होंगी दूर
उन्होंने साफगोई से स्वीकार करते हुए कहा कि कुछ खामियां वोटर लिस्ट में नजर आ रही हैं। ये मिस्टेक्स मैनुअल से इलेक्ट्रॉनिक डाटा फीड करते वक्त हुई हैं। डिस्ट्रिक्ट लेवल पर इन खामियों को दूर करने की दिशा में काम किया जा रहा है। वोटर्स को सही समय पर रेक्टिफाइड वोटर लिस्ट मिल जाएगी।
Sub booth की होगी व्यवस्था
पोलिंग बूथ से रिलेटेड जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिन बूथ पर वोटर्स की संख्या 1600 से ज्यादा है, उन्हें आइडेंटिफाई कर लिया गया है। ऐसे बूथों पर सहायक बूथ बना लिए गए हैं। इससे एक ही बूथ पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने की समस्या से बचा जा सकेगा।
मिलेगी voter slip
उन्होंने बताया कि इस बार इलेक्शन कमीशन ने कई फेरबदल किए हैं। वोटर्स को ज्यादा फैसिलिटी प्रोवाइड की गई है। हर बूथ पर वोटर्स को वोटर स्लिप मिल सकेंगी। इसके अलावा घरों में भी बीएलओ के जरिए बाई हैंड वोटर स्लिप पहुंचाई गई हैं। फोटो लगी वोटर स्लिप से फर्जी वोटर्स पर शिकंजा कसा जा सकेगा।
Youth जागरूक है
बरेलियंस में वोटिंग अवेयरनेस को लेकर आलोक शुक्ल काफी सैटिसफाइ दिखे। उन्होंने कहा कि ह्यूमन चेन में यूथ ने जिस तरह से पार्टिसिपेट किया, उसे देखते हुए लगता है कि यहां वोटर्स की संख्या में अनएक्सपेक्टेड इजाफा दर्ज होगा। गौरतलब है कि 25 जनवरी को वोटर्स डे के मौके पर इलेक्शन कमीशन की डायरेक्शंस पर प्रशासन ने ह्यूमन चेन बनवाई थी। इसमें बढ़चढ़कर यूथ ने हिस्सा लिया था। इस बार यूथ बहुत जागरूक है।