Bareilly: शहर पर दीपावली का रंग गहरा होता दिखाई दे रहा है. पूरा मार्केट इस समय रोशनी के फेस्टिवल की एसेसरीज से सजा हुआ है. डेकोरेशन से लेकर इन्वेस्टमेंट तक के लिए यह कस्टमर्स का फेवरेट फेस्टिवल जो है. ऐसे में भला मार्केट पीछे क्यों रहे. बिजनेसमेन भी इस फेस्टिवल सीजन को लेकर खासे एक्साइटेड हैं. तरह-तरह के प्रोडक्ट्स के साथ वे भी रेडी हैं. पिछले दिनों कफ्र्यू की वजह से भारी नुकसान झेल चुका शहर अब अच्छे बिजनेस की आस लगाए बैठा है.


40 करोड़ की होगी सेल! सिटी की मार्केट दीपावली के लिए तैयार हो चुकी है। फिर चाहे वह घर की डेकोरेशन हो, पूजा के लिए मूर्तियां हो या ज्वैलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल मार्केट। इस बीच कस्टमर्स भी मार्केट में मनपसंद खरीदारी के लिए उतर चुके हैं। शहर में लंबे कफ्र्यू के बाद बिजनेस सेक्टर काफी खुश नजर आ रहा है। बिजनेसमेन इस फेस्टिव सीजन से काफी आस लगाए हुए हैं। व्यापारियों की गणित को मानें तो इस सीजन में मार्केट में 38-40 करोड़ तक सेल होने की उम्मीद है।कोलकाता की मूर्तियां हैं खास


बरेली के बाजार में कोलकाता से बनकर आईं लक्ष्मी, गणेश की मूर्तियां खास हैं। शॉप ओनर कविता बावा ने बताया कि इन मूर्तियों की कीमत 1100 रुपए हैं। इनकी खासियत यह है कि इन्होंने कपड़े, गहने और मुकुट पहना हुआ है। इनकी ऊंचाई 30 सेमी। है। वहीं बनाने में भी खास कारीगरी की गई है। वहीं इसके अलावा मार्केट में मोती, पोत और सीप के बंधनवार इस बार एक्सक्लूसिव हैं। इनकी कीमत 500-2000 रुपए तक है। वहीं कुबेर की मूर्ति भी ऑन डिमांड है। इस बार कुबेर की खास मोटे पेट वाली मूर्ति मार्केट में आई है।Introduce किए mini projectors

सिटी के इलेट्रिकल मार्केट में यूं तो शहर को रोशन करने के लिए तमाम डेकोरेटिव लाइट्स मौजूद हैं। पर इस बार मार्केट में लाइटिंग इफे क्ट के लिए मिनी प्रोजेक्टर्स इंट्रोड्यूस किए गए हैं। ये प्रोजेक्टर्स मार्केट में 800-2200 रुपए की रेंज में मौजूद हैं। शॉप ओनर संदीप अग्रवाल ने बताया कि एलईडीे के बाद सबसे ज्यादा डिमांड इनकी ही हो रही है। इसके अलावा मार्के ट में कंडील, एलईडी फ्रेम्स की भी डिमांड हो रही है। Offers की लगी लाइनऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स की मार्केट अपने एक्सक्लूजिव ऑफर्स के साथ तैयार है। वहीं प्राइवेट और नेशनलाइज बैंक्स में ऑटो लोन का प्रोसेसिंग चार्ज न लेने की वजह से इस बार इसकी सेल में कुछ इजाफा भी हो गया है। वहीं शेयर मार्केट में उछाल आने के बाद दीपावली के मौके पर लोग शेयर और म्यूचुअल फंड्स में भी इंवेस्टमेंट कर रहे हैं। चांदी में बढ़ा interest

दीपावली के मौके पर ज्वैलरी मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है। धनतेरस के लिए चांदी के नोट की अच्छी खरीदारी हो रही है। प्योर चांदी होने से इसमें कस्टमर्स का इंट्रेस्ट बढ़ गया है। वहीं चांदी के बने  ये नोट कस्टमर्स के बजट में भी फिट बैठ रहे हैं। वहीं बरेली बर्तन व्यापार समिति के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने बताया कि इस बार मार्केट में फैंसी बर्तनों की भी डिमांड काफी ज्यादा है। इस समय सबसे ज्यादा खरीदारी डेकोरेटिव पूजा की थाली की हो रही है। इस थाली पर मीना की कारीगरी की गई है। साथ ही लक्ष्मी-गणेश की फोटो भी बनी है। स्टील के डिनर सेट की डिमांड काफी बढ़ चुकी है।

Posted By: Inextlive