जिला पुस्तकालय में स्टडी के लिए पाठकों की लंबी वेटिंग नियमित पाठकों से पहले ही ओवरलोड है 40 सीट की लाइब्रेरी

बरेली (ब्यूरो)। पुस्तकालय ज्ञान के खजाने हैं और पाठक ही इस खजाने की पूंजी हैं। इंटरनेट के युग में ये खजाने पूंजी अर्थात पाठकों की कमी से जूझ रहे हैं और इससे इनका अस्तित्व ही संकट में है। इसके इतर बरेली में ज्ञान का एकमात्र सरकारी खजाना यानी जिला पुस्तकाल पूंजी से भरपूर है। यहां नियमित पाठकों की संख्या पहले ही सरप्लस है। ऐसे में नए पाठकों के लिए यहां लंबी वेटिंग है।

40 सीट, 75 पाठक
शहर में जिला पुस्तकाल दशकों पुराना है। आम लोग भले ही आज भी इस पुस्तकालय से अंजान हों, पर ज्ञान अर्जित करने की चाह रखने वाले हर उम्र के पाठक इसके दीवाने हैं। वर्तमान में इस लाइब्रेरी में 40 लोगों के स्टडी करने की व्यवस्था है, पर यहां 75 पाठक नियमित स्टडी को पहुंचते हैं। इन पाठकों के लिए यहां अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए विभाग की ओर से अतिरिक्त चेयर्स उपलब्ध कराई गई हैं।

25 से अधिक वेटिंग में
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित जिला लाइब्रेरी में हर रोज कई नए पाठक स्टडी के लिए पहुंचते हैं् यहां इन्हें बैठकर स्टडी करने की इजाजत नहीं मिलती है। इनमें से कई पाठक ऐसे भी होते हैं जो यहां की इंचार्ज से जमीन में बैठकर ही स्टडी करने की गुजारिश करते हैं, पर वह जगह की कमी के चलते उन्हें परमिशन नहीं दे पाती हैं। ऐसे में वह उनका मोबाइल नंबर अपने पास नोट कर लेती हैं और कोई सीट रिक्त होने पर उन्हें कॉल करती हैं। इस तरह वेटिंग वाले पाठकों की संख्या 25 से अधिक है।

तीन दिन अबसेंट पर सदस्यता खत्म
लाइब्रेरी में स्टडी के लिए आने वाले पाठकों को स्थायी व अस्थाई सदस्य बनाया जाता है। जिला लाइब्रेरी में करीब 25 पाठक स्थायी सदस्यता वाले हैं तो बाकी अस्थाई सदस्य हैं। इन पाठकों को बकायदा सदस्यता कार्ड जारी किया जाता है। अस्थाई सदस्यता वाला जो पाठक यहां तीन दिनों तक नहीं आता है तो उसकी सदस्यता अपने आप ही निरस्त हो जाती है। इस सदस्य के बदले ही वेटिंग वाले पाठक को सदस्यता मिलती है।

24,000 बुक्स का स्टॉक
यहां वर्तमान में 24,000 बुक्स का स्टॉक है। इनमें साहित्य, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, अर्थशास्त्र, तकनीकी ज्ञान वाली किताबें, सामान्य ज्ञान वाली किताबों के अलावा, तरह-तरह की मैगजीन्स, न्यूजपेपर्स आदि शामिल हैं। नया स्टॉक मगाने के लिए पाठकों की जरूरतों का विशेष ध्यान रखा जाता है। लाइब्रेरी में एक तरफ जहां पाठकों की संख्या सरप्लस है, वहीं यहां स्टाफ का टोटा भी है। चार पद सृजित हैं पर वर्तमान में दो रिक्त हैं। माध्यमिक के एक शिक्षक को इंचार्ज का कार्यभार सौंपा गया है। लाइब्रेरी की अधिकांश जिम्मेदारी असिस्टेंट इंचार्ज ही संभालती हैं।

फैक्ट एंड फिगर
24000 - बुक्स का स्टॉक
40 - सीटों की है क्षमता
75 - नियमित पाठक
25- से अधिक वेटिंग
04 - स्टाफ की तैनाती
02 - पद वर्तमान में रिक्त

वर्जन
जिला पुस्तकालय में पाठकों की संख्या अधिक है। इसके चलते ही विभाग की ओर से अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई हैं। यही वजह है कि 40 सीटों वाली इस लाइब्रेरी में 75 नियमित पाठक हैं। जगह की कमी के चलते ही हर रोज कई नए पाठकों को लौटना पड़ता है।
श्वेता, असिसटेंट इंचार्ज

Posted By: Inextlive