रत्नों से अपने फेवर में कर रहे ग्रहों की चाल
लास्ट ईयर से बढ़ा क्रेजरत्नों के व्यवसाय से जुड़े लोकप्रिय ज्वेलर्स के ओनर विक्रमादित्य का कहना है कि, पिछले एक साल में रत्न के करोबार में 30 परसेंट तक की ग्रोथ हुई है। अपनी प्रॉब्लम्स से निजात पाने के लिए लोग ज्योतिषियों से सलाह लेकर मूंगा, हीरा, पन्ना, मोती, नीलम आदि रत्न खरीदने के लिए आते हैं।दाम भी बढ़ेबीत कुछ सालों में रत्नों के दामों में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। इसका बिजनेस करने वाले कारोबारियों ने बताया कि साल भर पहले पुखराज 1800 रुपए रत्ती मिलता था इसकी कीमत अब बढ़ कर 2000 रुपए रत्ती तक हो गई है। इसके साथ ही मंूगा, गोमेद और ओपल सहित अन्य रत्नों के दाम भी बढ़ गए हैं। Youths ज्यादा आते हैं
ज्योतिषियों की मानें तो उनके पास सबसे अधिक यूथ्स या तो खुद या अपने पेरेंट्स के साथ आते हैं। गल्र्स के ऐसे केसेज ज्यादा हैं जिनमें उनके पेरेंट्स उनकी शादी की समस्या लेकर आते हैं। वहीं लड़कों की बात की जाए तो वह अधिकतर मन की शांति या फिर स्ट्डी के बाद जॉब न मिलन की समस्या लेकर आते हैंं। कुछ लोग अपनी घरेलू समस्या से भी परेशान होकर हमारे पास आते हैं।
ग्रहों की दशा सुधारने के लिएरत्न धारण किए जाते हैं। लग्न राशि और नक्षत्र को सपोर्ट करने के लिए रत्न विशेष तौर पर धारण करने चाहिए। -श्रीकांत शर्मा 'याज्ञिक' ज्योतिषाचार्यपिछले एक-दो सालों में स्टोंस की सेल में ग्रोथ हुई है। डिमांड बढऩे की वजह रत्न की कीमतों में भी 25 परसेंट तक की बढ़ोतरी हुई है। स्टोंस के प्रति बरेलियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।-दिलीप कुमार, ओनर, हरिशंकर दिलीप कुमार ज्वेलर्सरत्न पहनने से मन को शांति मिलती है। ऐसा नहीं है कि केवल रत्न धारण करने से ही लाइफ में सब कुछ अच्छा होगा और परिवर्तन शुरू हो जाएंगे। यह केवल आपके वर्क को सपोर्ट करते हैं। सक्सेज पाने के लिए हार्ड वर्क तो करना ही पड़ता है।-अभिषेक वर्मा, एकतानगरडिफरेंट स्टोंस की प्राइसपुखराज क्व2000 प्रति रत्ती से स्टार्टनीलम क्व2000 प्रति रत्ती से स्टार्टपन्ना क्व500 प्रति रत्ती से स्टार्टमाणिक क्व200 प्रति रत्ती से स्टार्टमूंगा क्व150 प्रति रत्ती से स्टार्टहीरा क्व40 हजार प्रति रत्ती से स्टार्टमोती क्व50 प्रति रत्ती से स्टार्टओपल क्व300 प्रति रत्ती से स्टार्ट नोट- दिन और शॉप के हिसाब से स्टोंस की कीमतों में अंतर हो सकता है।