- थोक बाजारों में स्थिति सामान्य, सप्लाई चेन पूरी तरह सुचारु, खपत भी पहले से कम

- फुटकर दुकानदार बाजार से महंगा मिलने की बात कहकर बढ़े दामों पर बेच रहे सामान

बरेली : कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने तीन दिनों के लॉकडाउन को इस बार दो दिन के लिए और बढ़ा दिया। लॉकडाउन दो दिन का और बढ़ा तो शहर के गली मुहल्लों के दुकानदारों ने खाद्य पदार्थों पर महंगाई भी बढ़ा दी। वह थोक बाजार में महंगाई बढ़ने की बात कहकर ग्राहकों को हर सामान पर दो रुपये से पांच रुपये बढ़ाकर बेच रहे हैं। जबकि शहर के थोक बाजार में स्थिति एकदम सामान्य है। सप्लाई चेन भी सुचारु और खपत पहले से कम है।

ज्यादातर मेन मार्केट बंद

संक्रमण रोकने के उद्देश्य से बीते शुक्रवार रात से शहर के बाजार बंद हैं। यह बंदी मंगलवार सुबह सात बजे तक रहनी थी। लेकिन सोमवार को प्रदेश सरकार ने इसे बढ़ाकर गुरुवार सुबह सात बजे तक के लिए बढ़ा दिया। इसके चलते शहर के ज्यादातर बड़े बाजार बंद है। ऐसे में शहर के सुभाष नगर, चक नवादा, शहदाना, सैलानी, सूफी टोला, कांकर टोला, हजियापुर, मढ़ीनाथ, किला, साहूकारा, मलूकपुर, कटघर, बाकरगंज आदि मुहल्लों में खुल रहीं किराना और परचून की दुकानों पर महंगाई का असर दिखाई देने लगा है। यहां के दुकानदार चीनी से लेकर दाल तक सब महंगी बेच रहे हैं। इस पर जब लोगों ने थोक दुकानदारों से फोन कर दाम बढ़ने की जानकारी ली तो उन्हें बताया गया कि कोई दाम नहीं बढ़े हैं। इस पर दुकानदारों और ग्राहकों के बीच कहासुनी भी हुई है।

थोक दुकानदारों की बात

बाजार में किसी भी खाद्य पदार्थ के दाम नहीं बढ़े हैं। कुछ लोगों ने फोन कर जानकारी दी है, कि मुहल्लों में महंगे दाम पर सामान बेचे जा रहे हैं।

संजय आहुजा, किराना कारोबारी

बाजार में सप्लाई चेन एकदम दुरुस्त है। किसी भी सामान के दाम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। गली मुहल्लों में अगर सामान महंगा बेचा जा रहा है तो यह गलत है। लोगों की मदद के समय महंगाई बढ़ाना गलत है।

गुलशन सब्बरवाल, अध्यक्ष किराना एसोसिएशन

बाजार बंद है, थोक व्यापारी दुकान नहीं खोल रहे हैं। ऐसे में गली मुहल्ले के दुकानदारों ने इस आपदा के समय को अवसर में बदल लिया है। यह गलत है, दुकानदार मनचाहे दाम लगा रहे हैं, ऐसी जानकारी मिली है।

जितेंद्र आहुजा, किराना व्यापारी

हमारी दुकान बराबर खुल रही है अगर किसी को कहीं महंगा मिल रहा है तो यहां आकर ले सकते हैं। सरकार ने भी जरूरी सामान की दुकानें खोलने की अनुमति दी है। मुहल्लों में महंगा सामान बेच कर लोगों की परेशानी बढ़ाना गलत है।

जस¨वदर कुमार, किराना व्यापारी

व्यापार मंडल जारी करेगा नंबर

उप्र उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को शहर के कई लोगों ने फोन कर गली मुहल्लों में महंगा सामान बेंचने की सूचना दी है। इस संबध में जिलाधिकारी और खाद्य आयुक्त से बात की जाएगी। साथ ही शहर के थोक दुकानदारों के नंबर भी जारी किए जाएंगे, जिससे लोगों को सही दाम की जानकारी हो और वह कालाबाजारी के चक्कर में न फंसें।

खाद्य पदार्थों के दाम में अंतर

सामान थोक दाम मुहल्लों की दुकानों पर

चीनी 36.40 40-42

अरहर दाल 100 112-115

उरद दाल 104 110-112

चना दाल 75 80-85

मसूर 90 103-105

सरसों तेल 161 170-175

रिफाइंड 155 160-165

Posted By: Inextlive