बरेली में दूसरे संप्रदाय की युवतियों को बंधक बनाकर रेप
(बरेली ब्यूरो)। अनुसूचित जाति की दो युवतियों से दूसरे समुदाय के दो आरोपितों ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपितों ने जाल में युवतियों को फंसाने के बाद नैनीताल घूमने की साजिश रची। शहर से कार में दो युवक व तीन युवतियों को लेकर नैनीताल के लिए निकले रास्ते में भोजीपुरा से कार में आरोपितों के दो दोस्त और सवार हो गया। इसके बाद एक होटल पर खाना खाया। युवतियों का आरोप है कि खाना खाते ही उन्हें नशा होने लगा इसके बाद एक युवती से चलती कार में रेप किया। होश आया तो वह नैनीताल गेस्ट हाउस में थी। वहां पर आरोपित के साथी ने दूसरी सहेली से गेस्ट हाउस में रेप किया। किसी तरह तीसरी युवती ने अपनी आबरू बचाई और परिजनों को फोन पर सूचना दी। सूचना मिलते ही युवतियों के परिजन नैनीताल पहुंचे और वह नैनीताल पहुंचे और एक आरोपित को पकड़ लाए। ट्यूजडे नावेद, नदीम समेत चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने दो आरोपितों को अरेस्ट भी कर लिया, जबकि दो फरार हैं।
शहर की रहने वाली हैं युवतियां
शहर में रहने वाली अनुसूचित जाति की युवती ने बताया कि 30 जनवरी को भोजीपुरा के ईशापुर गांव निवासी परिचित नावेद और नदीम ने बहाने से बुलाया था। वह दो सहेलियों के साथ पहुंची तो नावेद ने घुमाने के बहाने कार में बैठा लिया। रास्ते में दोनों ने अटामांडा निवासी इरफान और भोजीपुरा निवासी साजिद को भी बैठाया, इसके बाद बहेड़ी के होटल में खाना खाया। युवती का कहना है कि खाना खाते ही तीनों बेसुध हो गईं तो आरोपितों ने कार नैनीताल की ओर दौड़ा दी। रास्ते में नावेद ने चलती कार में रेप किया। सुध में आई तो देखा कि नैनीताल के एक गेस्ट हाउस में हम तीनों को बंधक बना लिया गया था। वहां नदीम ने उनकी सहेली से रेप किया।
कमरे में कर दिया बंद
विरोध पर तीनों को कमरे में बंद रखा। सोमवार सुबह को किसी तरह कमरे से निकलकर गेस्ट हाउस संचालक को बताया और वहीं के फोन से स्वजन को जानकारी दी। गेस्ट हाउस संचालक ने आरोपितों को सिर्फ अलग कमरे में रहने की हिदायत दी। इसके बाद चला गया। इस बीच आरोपितों को फंसने का डर सताया तो तीन वहां से भाग गए। शाम को स्वजन पहुंचे, तब वहां नशे में धुत इरफान मिला। उसके साथियों की जानकारी और कार्रवाई के लिए युवती के स्वजन रात तक रुके। सुनवाई नहीं होती देखी तो मंगलवार तडक़े वहां से चल दिए।
युवती की हत्या का प्रयास
युवती ने बताया कि ट्यूजडे सुबह को परिजन इरफान को लेकर बरेली आ रहे थे। उसके हाथ रस्सी से बांधे गए थे, ताकि वह भाग न सके। बहेड़ी पहुंचने पर उसने रस्सी किसी तरह खोली और मेरे गले में कस दी। हत्या का प्रयास किया। स्वजन ने बचाया तो इरफान हमलावर हो गया। हाथापाई बढ़ती देख चालक कार को सीधे थाने ले गया। वहां इरफान को पुलिस के हवाले किया गया। इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि चारों आरोपितों पर दुष्कर्म, बंधक बनाने, एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है।
चारों आरोपितों पर मुकदमा कायम कर मामले की जांच की जा रही है। दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
सुनील अहलावत, एसएचओ बहेड़ी