-आईटीसी की चौपाल सेंटर व दो घरों को बनाया निशाना, लाखों समेटा

-कार्रवाई को पीडि़तों ने थाने में दी तहरीर, पुलिस की जांच शुरू

VISHARATGANJ : इलाके में बेखौफ बदमाशों ने रविवार रात जमकर कहर बरपाया। लुटेरों ने इफ्को कॉलोनी में स्थापित आईटीसी के चौपाल सेंटर और दो घरों को निशाना बनाया। इस दौरान शातिर नकदी समेत लाखों की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात समेट ले गए। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पीडि़तों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

चोरी करके खाना भी खाया

कस्बे में रेलवे स्टेशन के पीछे वार्ड संख्या क्क् में हनीफ अंसारी का मकान है। रविवार रात हनीफ पत्नी मौजमा बेगम और बच्चों के साथ छत पर सो रहे थे। रात में बदमाश दीवार के सहारे घर में घुस गए और बॉक्स में रखे दो हजार रुपये तथा लाखों कीमत के सोने चांदी के आभूषण चुराकर ले गए। मौजमा बेगम ने बताया कि बदमाशों ने रसोईघर में रखा खाना भी खाया। इसके बाद बदमाशों ने रेलवे स्टेशन के सामने इफ्को कॉलोनी में स्थित आईसी की ई-चौपाल पर धावा बोला। ताले तोड़कर बदमाश अंदर घुस गए और कई गैस सिलेंडर समेत लाखों रुपए का कीमती सामान चुराकर ले गए। जिस भवन में ई चौपाल चल रही है, उसके मालिक इलियास खां हैं। बदमाशों ने उनके घर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया.इलियास खां ने बताया कि उनके भवन में पड़ोसी समीर अहमद का एक बक्शा रखा था, जिसे बदमाश उठाकर ले गए। सभासद गुलजार हुसैन ने कई दिनों से कस्बे में बदमाशों के मूवमेंट होने की बात कहते हुए रात में पुलिस गश्त में बरती जा रही ढिलाई की कड़े शब्दों में निंदा की। चोरी की घटनाओं में पीडि़तों ने कार्रवाई के लिए थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

Posted By: Inextlive