मीटिंग करने से नहीं खुलेगी डकैती
रामपुर गार्डन डकैती में पुलिस की जांच सिर्फ मीटिंग तक सीमित
पुलिस टीमें भी हो रहीं मीटिंग से परेशान BAREILLY: रामपुर गार्डन डकैती के छह दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस की जांच सिर्फ मीटिंग्स तक ही सीमित रह गई है। आईजी की डांट और दो दिन के अल्टीमेटम के बाद भी अधिकारी बस मीटिंग करने में ही वक्त जाया कर रहे हैं। बार-बार मीटिंग से जांच में लगी टीमें भी परेशान हो गई हैं। इसके चलते वह ठीक से अपना काम भी नहीं कर पा रही हैं। दो-दो बार लेते हैं अपडेटडकैती के खुलासे के लिए एसपी सिटी व एसपी क्राइम ख्ब् घंटे में दो-दो बार मीटिंग करते हैं। सभी टीमों को बुलाया जाता है। सभी से उनके काम की अपडेट ली जाती है। उसके बाद सीओ भी अलग से मीटिंग करते हैं। फिर टीमों को काम पर लगाया जाता है। कई बार टीम के मेंबर रास्ते में बदमाशों की तलाश में निकलते हैं तो उन्हें बीच रास्ते में ही बुला लिया जाता है। इसके चलते ज्यादा समय मीटिंग में ही बीता जा रहा है।
नौकरों से पूछताछ हुई बेकारइस केस में पुलिस के शक के दायरे में सबसे ज्यादा नौकर ही हैं इसलिए सबसे ज्यादा पूछताछ उन्हीं से की जा रही है। सैटरडे रात को भी पुलिस व क्राइम ब्रांच ने नौकरों से कड़ाई से पूछताछ की। घर के मेन नौकर सागर को कोतवाली से बाहर ले जाकर भी पुलिस ने सच उगलवाना चाहा लेकिन ये तरकीब भी काम नहीं आई। नौकरों के अलावा भी पुलिस शक के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है।
वर्दीवालों के लिए हर कोशिश रामपुर गार्डन डकैती मामले में खाकी वर्दी वालों के शामिल होने के चलते पुलिस उन वर्दी वालों की भी तलाश कर रही है। इसके लिए पुलिस कोतवाली एरिया के सभी सिक्योरिटी गार्डो की ड्रेस व बैच कलेक्ट कर रही है। सभी वर्दियों को नौकरों के सामने पहनाकर भी देखा जा रहा है कि शायद कोई सुराग मिल जाए।