BAREILLY: होली के मौके पर सिटी में राम बारात के दौरान होने वाली होली का खास क्रेज रहता है। बड़ी बमनपुरी के नृसिंग मंदिर में हो रही रामलीला में संडे क ो रामबारात की राजगद्दी निकाली जाएगी। इस मौके पर श्रीराम का सिंहासन बारात का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन होता है। इसके अलावा सिटी के होलियारों के लिए तीन ट्रैक्टर-ट्राली का अरेंजमेंट किया गया। उसमें ही कलर्स के ड्रमों का अरेंजमेंट किया जाएगा, ये होलियारे पूरे शहर में गुजरते हुए बरेलियंस को रंगों में सराबोर करते हुए निकलेंगे।

बारात का रूट

राम बारात के अध्यक्ष मुनीष शर्मा ने बताया कि यह बारात नृसिंग मंदिर से शुरू होकर मलूकपुर चौराहा, बिहारीपुर ढाल, कुतुबखाना, कोतवाली, बीसीबी चौराहा, कालीबाड़ी, शहामतगंज, मठ की चौकी, आलगिरीगंज, कुतुबखाना, बड़ा बाजार, कि ला, कुंवरपुर, चमन मठिया से होती हुई नृसिंग मंदिर पहुंचेगी। यह राम बारात राजगद्दी सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी।

Posted By: Inextlive