वोटर्स अवेयरनेस को निकाली रैली


(बरेली ब्यूरो)। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने सैटरडे को जनपद के सभी मतदाताओं से अपील की। मतदान के दिन 14 फरवरी को सभी मतदाता बढ़-चढक़र अधिक से अधिक मतदान करें। उन्होंने कहा कि स्वंय भी मतदान करें और अपने आस-पास रहने वाले लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। जिस प्रकार से हम सभी
फेस्टिवल को मनातेे हैं उसी तरह से इसे भी फेस्टिवल के रूप में मनाएं। मतदान करना केवल हमारा दायित्व ही नहीं बल्कि हमारा अधिकार भी है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति जो देश का नागरिक है उसे मतदान करने का पूर्ण अधिकार है।

मतदान के लिए किया प्रेरित
जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सैटेरडे को कलेक्ट्रेट में महिला मतदाता जागरुकता रैली में मौजूद लोगों को मतदाता जागरुकता शपथ दिलाई। निष्पक्ष, निर्भीक स्वतंत्र रूप से मतदान करने का संदेश दिया गया। इसके बाद हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग, उप जिलाधिकारी नगर डॉ.आरडी पांडे, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार सहित समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वयंसेवी संस्थान की महिलाएं, आशा वर्कर आदि रैली में
मौजूद रहीं। डीएम, सीडीओ, अपर जिलाधिकारी नगर ने 14 फरवरी को मतदाताओं को मतदान को प्रेरित करने के लिए विभिन्न स्लोगन, नारों के माध्यम से कलेक्ट्रेट परिसर से विकास भवन परिसर तक पैदल रैली की।

Posted By: Inextlive