तीन लेयर में 'पैक' होंगे नमो
-- महानगर के ग्राउंड में एक अप्रैल को होगी मोदी की सभा
-- पुलिस ने तैयार किया प्लान, गुजरात की टीम ने किया निरीक्षणBAREILLY: आतंकी अलर्ट को ध्यान में रखते हुए पुलिस सभा और रैली में सिक्योरिटी को लेकर काफी सख्त है। आतंकवादी के निशाने पर देश के कई बड़े नेता है। यही वजह है कि क् अप्रैल को होने वाली मोदी की सभा के लिए कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। सिक्योरिटी का पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है। गुजरात से आई सिक्योरिटी टीम ने भी मीटिंग के बाद पुलिस के प्लान को फाइनल कर दिया है। हालांकि यह अभी डिसाइड नहीं हो सका है कि मोदी त्रिशूल एयरबेस से आएंगे या फिर सीधे हेलीकाप्टर से मैदान में पहुंचेंगे। वहीं ट्रैफिक पुलिस जाम ना लगे इसके लिए पूरी तैयारी में जुटी हुई है। वहीं आजाद इंटर कॉलेज में होने वाली मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सभा की सिक्योरिटी के लिए एसपी सिटी ने पुलिस के साथ ग्राउंड का इंस्पेक्शन किया।
मंच हो गया फाइनलबताते चलें कि क् अप्रैल को महानगर के ग्राउंड में मोदी की सभा होगी। इसको लेकर पुलिस ने पहले से ही पहरा लगा दिया है। थर्सडे रात में गुजरात की सिक्योरिटी टीम भी पहुंच गई। फ्राइडे सुबह एसएसपी के साथ सिक्योरिटी को लेकर चर्चा हुई और दोपहर बाद ग्राउंड में गुजरात की टीम के साथ निरीक्षण के बाद प्लान फाइनल किया गया। सीओ थर्ड असित श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम स्थल की सिक्योरिटी को तीन लेयर में बांटा गया है। पहला हिस्सा इन पर कार्डन, जिसमें मंच की सिक्योरिटी रहेगी, दूसरा कार्यक्रम स्थल जहां पब्लिक रहेगी और तीसरा आउटर कार्डन रखा गया है। मंच को भी फाइनल कर दिया गया है।
ट्रैफिक कंट्रोल करना बड़ी चुनौती मोदी की रैली में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक कंट्रोल करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा। ट्रैफिक पुलिस जाम ना लगे इसके लिए पूरी तैयारी कर रही है। ग्राउंड और पार्किंग स्थल का भी जायजा लिया गया, लेकिन कुछ प्रॉब्लम सामने आ रही हैं। जैसे प्रस्तावकों की ओर से जो जगह पार्किंग स्थल के लिए बताई गई है। उसमें काफी गढ्डे हैं। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल को जाने वाला रास्ता भी संकरा है। अगर पीलीभीत रोड पर वाहन खड़ा कराते हैं तो भी जाम लगने की संभावना है। संभावित फोर्स रहेगी तैनात कांस्टेबल-क्ख्00 एएसपी-क्ख् सीओ-क्ख् इंस्पेक्टर व एसआई-भ्0