- रेल पुल लाइन की खुली फिश प्लेट, फिर भी गुजार दी ट्रेन

- कॉशन के सहारे लखनऊ-गोरखपुर ट्रैक की ट्रेन चलाई

बरेली : गर्रा नदी ट्रेन ब्रीज पर ट्यूजडे को एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। फिश प्लेट खुलने से राज्यरानी एक्सप्रेस नदी में गिरने से बाल-बाल बच गई। चालक ने समझदारी से ट्रेन को नियंत्रण में लेकर कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद लखनऊ-गोरखपुर की ट्रेनों को कॉशन से गुजारा गया। बरेली-शाहजहांपुर रेलखंड स्थित गर्रा नदी पुल की फिश प्लेट ट्यूजडे मार्निग अचानक खुल गई।

चालक ने दिखाइर् समझदारी

रेल लाइन की मजबूती को लगने वाली फिश प्लेट खुलने की भनक टोकन पोर्टर और सुरक्षा कर्मियों को भी नहीं लगी। इसी दौरान मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस लगभग सौ किमी की रफ्तार से साढ़े दस बजे ब्रीज से गुजरी तो पटरियां तेज आवाज करने लगीं। लोको पायलट (चालक) ने तुरंत ट्रेन की रफ्तार कम कर दी। चालक ने शाहजहांपुर स्टेशन पर ट्रेन रोक मुरादाबाद कंट्रोल रूम को जानकारी दी। इसके बाद रेल मंडल के अफसरों ने गर्रा नदी पुल पर फ्0 किमी प्रति घंटे का कॉशन लगा दिया। इंजीनियरिंग टीम फिश प्लेट दुरुस्त करने में जुटी मगर बरेली से लखनऊ और गोरखपुर की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों को शाम होने के बाद भी कॉशन से ही गुजारा गया। उधर रेल ऑफिसर्स ने फिश प्लेट खुलने के बाद भी ट्रेन गुजारने की रिपोर्ट तलब की है। एक दिन पहले काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली बाघ एक्सप्रेस भी फिश प्लेट खुलने के बावजूद ट्रैक से गुजार दी गई थी।

Posted By: Inextlive