चोरो ने ज्वैलरी समेत आठ दुकानें खंगाली
-चार किलो चांदी और ढाई तोला सोना समेटा
-फिल्ड यूनिट टीम ने की जांच, लिए गए फिंगर प्रिंट राजपुर कलां में हुई चोरी की वारदात, पुलिस दर्ज की रिपोर्ट >RAAJPUR KLAN : एक ही रात में कस्बे में दो सोने चांदी समेत आठ दुकानों के चोरों ने हाथ फेर दिए। ताला तोड़ कर हजारों की नकदी तथा लाखों का माल समेट लिया। ज्वैलर्स की शॉप से चोर चार किलो चांदी तथा ढाई तोला सोना उठा ले गए। फिल्ड यूनिट ने जांच कर फिंगर प्रिंट लिए। वहीं पुलिस जांच में जुटी है। पीडि़तों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। ज्वैलर्स और अन्य दुकानों के चटकाए तालेकस्बे में ध्रुव चंद्र वर्मा और अरविंद कुमार वर्मा की सोने चांदी की दुकान है। फ्राइडे रात चोरों ध्रुव कुमार की दुकान का ताला तोड़कर अस्सी हजार रुपये, चार किलो चांदी तथा ख्भ् ग्राम सोना पार कर दिया। वहीं अरविंद कुमार की दुकान से पांच हजार रुपये तथा सोने चांदी के गहने चुरा लिए। इसके अलावा चोरों ने मुख्य बाजार में स्थित आशीष यादव मोबाइल सेंटर, सुधीर मेडिकल स्टोर, अंग्रेजी एवं देशी शराब की दुकान, टेलर तथा टेंट हाउस की दुकान के ताले तोड़े। मोबाइल सेंटर से दो हजार रुपये एवं पच्चीस चाइना मोबाइल, मेडिकल से एक हजार रुपये, नशीली दवाएं, अंग्रेजी एवं देशी शराब की दुकान से साढ़े छह हजार रुपये, कई शराब की बोतल तथा पव्वे, टैंट हाउस से साइकिल एवं इलेक्ट्रानिक सामान चुराकर ले गए।
सुबह हुई चोरी की जानकारी सैटरडे सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। दुकानों के ताले टूटे हुए थे। अंदर देखा तो सामान बिखरा पड़ा हुआ था। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। कुछ ही देर में अलीगंज थानाध्यक्ष राजेश यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच की। इसके बाद फिल्ड यूनिट ने सोने चांदी की दुकानों की तिजोरी से फिंगर प्रिंट लिए। पीडि़तों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने जांच शुरू की तो कस्बे के बाहरी क्षेत्र में गहनों के खाली बॉक्स मिले। उनमें से गहने निकालकर चोर यह बॉक्स फेक गए थे।