बारिश ने लोगों को ठिठुरने पर किया मजबूर
BAREILLY:
सैटरडे को हुई बारिश से कांप रहे शहर को संडे को फिर भीगने पर मजबूर होना पड़ा। शहर पर मंडरा रहे बादलों ने शहर के कई हिस्सों में जमकर बारिश से शहरवासियों को भिगोया। साथ ही चल रही पछुआ हवा ने भी लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। हवा में मौजूद नमी की वजह से बरेलियंस दिन भर ठंड से कंपकांपते नजर आए। संडे को सुबह बादलों की वजह से धूप नदारद रही। लेकिन दोपहर करीब क् बजे कुछ समय के लिए धूप निकली। लेकिन जल्द ही बादलों ने उसे अपनी गिरफ्त में भर लिया। इसके बाद दोपहर और शाम को शहर को बारिश ने भिगोना शुरू कर दिया। बारिश की वजह से पारे के मैक्सिमम टेंप्रेचर में --- डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। पारे की गिरावट की वजह से शहरवासी दिन भर ठंड से कंपक पाते रहे। संडे को टेंप्रेचर मैक्सिमम ---- डिग्री और मिनिमम टेंप्रेचर ---- डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वेदर एक्सपर्ट ने शहर में अगले दो दिनों तक यूं ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है। उनके मुताबिक पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश की वजह से शहरवासियों को जबरदस्त ठंड का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बारिश के बाद बरेलियंस को सर्द हवा और कोहरे के कहर का सहना पड़ सकता है।