- रेन हार्वेस्टिंग का यहां उड़ाया जा रहा मजाक

- मॉनीटरिंग के लिए भी नहीं कोई कारगर संस्था

BAREILLY: पूरे देश में ग्राउंड वाटर का लेवल दिनोंदिन घटता जा रहा है। यह सभी के लिए चिंता का विषय है, लेकिन डिस्ट्रिक्ट में इसके जिम्मेदार इस समस्या को लेकर आंख बंद किए हुए हैं। बरेली के विभिन्न इलाके में वाटर लेवल दिनोंदिन नीचे खिसकता जा रहा है।

चिन्हित प्रमुख 16 स्थानों में करीब आधे दर्जन हिस्से डेंजर जोन के करीब पहुंच चुके हैं। ऐसे में ग्राउंड वाटर लेवल सामान्य बनाए रखने के लिए वाटर रिचार्ज यूनिट्स या रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम की अनदेखी किसी खतरे को संकेत दे रहा है। वहीं इन सिस्टम्स को लेकर लोगों को अवेयर करने के लिए न तो कोई कारगर संस्था है और न ही इसकी कभी प्रॉपर तरीके से मॉनीटरिंग ही की गई।

बीडीए पर 100 घरों में सिस्टम लगवाने की जिम्मेदारी

शहरी क्षेत्र में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने के लिए गवर्नमेंट ने बीडीए को निर्देश दे रखा है। विभाग को हर साल कम से कम 100 घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने का मानक पूरा करना चाहिए। विभाग द्वारा जारी 300 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल के नक्शे वाले भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाना जरूरी बताया गया है। विभाग हर साल करीब 250 नक्शे ऐसे जारी करता है, जिसका क्षेत्रफल 300 वर्गमीटर से अधिक हाेता है।

कोई नहीं लेता कंप्लीशन सिर्टफिकेट

नक्शा जारी करते समय अधिकारी आवेदकों से भवन में सिस्टम लगाने के बाद कंप्लीशन सर्टिफिकेट (पूर्णता प्रमाण पत्रा) हासिल करने के निर्देश देते हैं, लेकिन आज तक किसी भी ओनर्स ने कंप्लीशन सर्टिफिकेट नहीं लिया। विभाग भी ऐसे भवन बिल्डिंग में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की कभी जांच नहीं करता।

सिटी एरिया में बढ़ा सबसे अधिक खतरा

7 से 9 मीटर तक ग्राउंड वाटर लेवल को जल निगम के अधिकारी सामान्य मानते हैं। वाटर लेवल यदि इससे अधिक लो होता है तो वाटर रिचार्ज यूनिट्स की आवश्यकता बढ़ जाती है। आंकड़े बताते हैं कि सिटी और रूरल एरियाज के कई हिस्से ग्राउंड वाटर लेवल के मामले में डेंजर जोन के दायरे में आते हैं। इनमें सिटी एरियाज में यह समस्या तेजी के साथ गहराती जा रही है। सिटी के कुछ किनारे वाले ढलानभरे हिस्सों में वाटर लेवल तो नॉर्मल है, लेकिन सेंटर में यह काफी तेजी से नीचे पहुंच रहा है।

कहां कितना पहुंचा वाटर लेवल :

ग्रामीण एरिया-

मझगांवां म् मीटर।

आलमपुर जाफराबाद म् से 9 मीटर

रामनगर ब् से 9 मीटर

बिथरी चैनपुर म् से 7 मीटर

भोजीपुरा म् से 7 मीटर

फतेहगंज भ् से म् मीटर

क्यारा म् से 7 मीटर

दमखोदा भ् से म् मीटर

बहेड़ी भ् से म् मीटर

नवाबगंज और भदपुरा भ् से म् मीटर

भूता म् से 8 मीटर

सिटी एरिया :

सीबीगंज फ् से ब् मीटर

सुभाषनगर फ् से ब् मीटर

राजेंद्र नगर 8 से क्0 मीटर

पुराना शहर एरिया क्0 से क्ख् मीटर

सैदाना स्टेडियम रोड क्0 से क्ब् मीटर

पिछले साल ब्0 कंप्लीशन सर्टिफिकेट दिए गए थे। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए पहले पूरी तरह से ध्यान नहीं दिया गया, लेकिन अब इसकी प्रॉपर तरीके से मॉनीटरिंग कराई जाएगी।

गरिमा यादव, सेक्रेटरी बीडीए।

Posted By: Inextlive