बारिश के कारण गिरी दीवार के मलबे में दबने से मौत

कल्यानपुर गांव में एक मकान गिरा, बाल-बाल बचे लोग

भुता: जमकर हुई बारिश के कारण क्षेत्र के ग्राम पडोली में भीषण हुई वारिश से अचानक दीवार गिरने के कारण मलबे में दबने से एक युवक की मौत हो गई। इसके चलते उसके घर में कोहराम मच गया। वहीं कल्यानपुर गांव में एक मकान गिर गया। हालांकि यहां किसी को चोट नहीं आई। बारिश के कारण कई अन्य गांव में भी नुकसान हुआ।

दीवार में थी दरार

थाना भुता के ग्राम पडोली में कृष्णपाल पुत्र बाबूराम अपने गांव के ही धनपाल गंगवार के घर पर में बैठा था। जमकर हो रही बारिश के कारण पहले दरार पड़ी दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। इसके चलते वह दीवार के मलबे में दब गया। आनन-फानन में उसे मलबे से बाहर निकाला गया, लेकिन जब तक उसे निकाला जाता उसकी मौत हो गई। वह चार भाइयों में सवसे बड़ा था।

मजदूर का मकान गिरा

सैटरडे शाम को बारिश के कारण कल्यानपुर गांव में मजदूर मैशर अली के घर में पानी भर गया। इसके चलते उनका कच्चा मकान गिर गया। जैसे ही मकान गिरा घर के अंदर मौजूद लोग बाहर भाग निकले। हालांकि मकान के अंदर रखा सारा का सारा सामान मलबे में दबकर खराब हो गया। इसके अलावा ग्राम नगीरामपुर, दौलतपुर, करेना, मिल्क गौटिया, राघौपुर सहित दर्जनों ग्रामों में पानी भर गया।

Posted By: Inextlive