बारिश से बदला शहर का मिजाज
BAREILLY:
- उमस से बेहाल लोगों को मिली हल्की राहत - एक्सपर्ट के करीब ब्0 एमएम तक बारिश की संभावनापिछले करीब चार दिनों से बारिश की बाट जोह रहे बरेलियंस ने फ्राइडे हुई बारिश का लुत्फ उठाया। बारिश से गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को हल्की राहत मिली। वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक मंडे को हुई बारिश के बाद अचानक हवा का रुख बदलने से लोगों को बारिश की बूंदों से मरहूम होना पड़ा। तपती गर्मी और उमस से लोग बेहाल होने लगे थे। मानसून का मौसम और बारिश की दूर तलक कोई संभावना दिखाई ना देने की चर्चा हर नुक्कड़ और चौराहों पर शुरु हो गई थी। ऐसे में फ्राइडे को दिनभर हुई बरसात ने शहरवासियों को जमकर भिगोया। फ्राइडे सुबह से ही आकाश में बादलों का उमड़ने का सिलसिला शुरु हो गया था। जो करीब दोपहर क्ख् बजे हल्की फुहारें पड़ने लगीं और करीब डेढ़ घंटे तक जमकर बारिश हुई। बारिश के बाद मौसम काफी सुहाना हो जाने से शाम को लोगों ने सिविल लाइंस मार्केट पहुंचकर आउटिंग का मजा लिया। फ्राइडे को टेंप्रेचर मैक्सिमम फ्0.0 डिग्री और मिनिमम ख्फ्.0 डिग्री सेल्सियस और ह्यूमिडिटी 9भ् से 97 के बीच रिकॉर्ड की गई।