- साइक्लोनिक प्रेशर कम होने की वजह से शहर में नहीं हो रही थी बारिश

BAREILLY: सावन के आखिरी सोमवार की दोपहर हुई बारिश से मानो बरेलियंस के मन की मुराद पूरी हो गई हो। पिछले कई दिनों से बूंदों के बरसने की आस लगाए बरेलियंस को केवल तपती गर्मी और उमस ही नसीब हो रही थी, लेकिन मंडे को उन्हें हल्की राहत महसूस हुई। वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक शहर में साइक्लोनिक प्रेशर कम होने की वजह से शहर में बादल छाने के बावजूद बारिश नहीं हो रही थी पर अचानक आए साइक्लोनिक इफेक्ट से शहर को बारिश का तोहफा मिला। आने वाले दिनों में भी ऐसे ही रुक कर बारिश होने की संभावना है। मंडे को सिटी की मैक्सिमम टेंप्रेचर ख्9.8 और मिनिमम टेंप्रेचर ख्फ्.ख् डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

अचानक बने साइक्लोनिक प्रेशर की वजह से सिटी में बारिश हुई है। करीब सवा महीने तक ऐसी ही बारिश होने की संभावना है।

डॉ। एचएस कुशवाहा, वेदर एक्सपर्ट

Posted By: Inextlive