BAREILLY: पिछले तीन दिनों से झमाझम बारिश की राह देख रहे बरेलियंस को केवल फुहारें ही नसीब हो रही हैं। संडे को भी सुबह से ही आसमान में काले बादलों का जमावड़ा रहा, लेकिन सारा दिन बीत जाने के बाद भी बारिश नहीं हो सकी। छाए बादलों से मौसम सुहावना बना रहा। वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा के अनुसार आसमान में बादलों का जमावड़ा होना मानसून के संकेत हैं। शहर के आस-पास के एरिया में मानसूनी बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। जल्द ही मानसूनी बारिश शहर को भिगोएगी। आसमान में छाए बादलों की वजह से पारे ने भी गोता लगा लिया। इससे संडे को सिटी का मैक्सिमम टेंप्रेचर फ्0.ब् और मिनिमम टेंप्रेचर ख्ख्.ब् डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Posted By: Inextlive