Bareilly: कफ्र्यू के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के जवान मुस्तैदी से तैनात हैं लेकिन शहर के कुछ इलाकों में फैली गंदगी व बरसात की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे इलाकों में मच्छरों का प्रकोप भी काफी ज्यादा हो गया है. ऐसे में परेशानी और बढ़ गई है. गंदगी की वजह से जवानों को खाना खाने में भी मुश्किल हो रही है. जवानों का कहना है कि गंदगी से काफी बदबू आती है. जब भी बरसात होती है तो सड़कों व गलियों में कई-कई फुट गंदा पानी भर जाता है. पानी इतना गंदा होता है कि उसमूें घुस कर गश्त करना मुश्किल हो रहा है.


कफ्र्यू में डिस्ट्रिब्यूट की मेडिसिन कफ्र्यू के दौरान स्वास्थ्य चेतना फाउंडेशन की टीम ने डोर टु डोर जाकर मेडिसिन डिस्ट्रिब्यूट कीं। फाउंडेशन के डायरेक्टर देवेन्द्र डंग के अकॉर्डिंग, मौसम के बदलाव के साथ इंफेक्शन होने से फ्लू, डायरिया और वायरल फीवर फैल रहा है। इसलिए जरूरी है कि जरूरतमंदों तक मेडिसिन पहुंच सके। उन्होंने अपने और अपनी टीम के लिए कफ्र्यू के पासेज के लिए एडमिनिस्ट्रेशनसे दरख्वास्त की है। मिठाइयां की गईं नष्टï
कफ्र्यू में ढील के दौरान मिठाई की कई दुकानों पर पुराना माल बेचने की शिकायत मिली। इसके बाद जिला प्रशासन की फूड एवं सप्लाई टीम ने सैटरडे को 20 दुकानों पर चेकिंग की। इस दौरान टीम ने एक क्विंटल बारह किलो वेस्ट मैटीरियल को नष्ट किया। प्रेस कांफ्रेस में कमिश्नर के राम मोहनराव ने बताया कि टीम ने शहर की सभी बड़ी-बड़ी दुकानों पर छापा मारा। संडे को मिठाइयों के सैंपल लिए जाएंगे। संडे को सामान के दाम बढ़ाकर बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं माप-तौल विभाग की टीम दुकानों पर चेकिंग करेगी।

Posted By: Inextlive