आखिरकार बरेली पर मेहरबान हुए बादल
- अचानक हुई बारिश ने बदला शहर का मिजाज
- हफ्ते भर में करीब 40 एमएम तक बरस सकते हैं बादल BAREILLY: बारिश के इंतजार में आसमान पर नजरें गड़ाए बरेलियंस को वेडनसडे को थोड़ी राहत नसीब हुई। बादलों ने कुछ देर के लिए ही सही पर सिटी को रिमझिम बूंदों से भिगो दिया। इससे गर्मी से झुलसते और उमस से उलझते लोगों के चेहरे भर एक ठंडक भरी मुस्कान आ गई। कुछ ने खुले आसमान के नीचे खड़े होकर बारिश का लुत्फ लिया तो कुछ खिड़की से ही बूंदों की आमद को एंज्वॉय करते दिखे। बारिश होने से शाम को मौसम खुशगवार हो गया तो लोग फैमिली और फ्रेंड्स के साथ ऑउटिंग पर भी निकल गए। वेडनसडे को सिटी का मैक्सिसम टेंप्रेचर फ्9.ब् और मिनिमम टेंप्रेचर ख्म्.भ् डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं बारिश ख्.फ् एमएम दर्ज की गई। उमस से मिली राहतपिछले कई दिनों से सिटी में बादलों की लुका छिपी जारी थी। बादल आसमान को घेर तो रहे थे पर बरसने को तैयार नहीं हो रहे थे। फाइनली वेडनसडे को बादलों ने बूंदों से दोस्ती कर सिटी को बारिश का तोहफा दे दिया। दोपहर करीब एक बजे अचानक आसमान में बादलों का जमावड़ा लगा और करीब दो घंटे तक रुक-रुक कर रिमझिम फुहारें बरसीं। वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा के मुताबिक बारिश से सिटी के मौसम में थोड़ा चेंज आया और अब और बारिश होने की संभावना बन गई है। वहीं बाहरी इलाकों जैसे रामपुर, बीसलपुर, पीलीभीत बाईपास, बदायूं रोड पर भी जमकर बारिश हुई। इससे वहां पर भी मौसम सुहाना हो गया।