जल्द दौड़ेंगी ट्रेनें
आज बितरोई से कासगंज तक होगा दौरा और स्पीड ट्रायल
बरेली-बितरोई ब्रॉडगेज का सीआरएस ने किया इंस्पेक्शन BAREILLY: काफी लंबे समय से लटके पड़े बरेली-कासगंज ब्रॉडगेज लाइन का मंडे से सीआरएस इंस्पेक्शन शुरू हो गया है। दो दिनी इंस्पेक्शन के पहले दिन मंडे को सीआरएस प्रभात कुमार वाजपेई ने रामगंगा स्टेशन से बितरोई स्टेशन तक का इंस्पेक्शन किया। इंस्पेक्शन में क्0ब् किमी लंबी नई ब्रॉडगेज लाइन की मजबूती पर सीआरएस ने अपनी मुहर लगा दी। हांलाकि सीआरएस दो दिनी इंस्पेक्शन की पूरी रिपोर्ट रेलवे हेडक्र्वाटर को भेजेंगे। लेकिन नई ब्रॉडगेज लाइन पर सीआरएस की संतुष्टि के चलते क्0 जून से इस ट्रैक पर ट्रेने दौड़ने की उम्मीदें जग गई हैं। ट्यूजडे को सीआरएस बितरोई स्टेशन से कासगंज स्टेशन तक का इंस्पेक्शन करेंगे। वहीं कासगंज से रामगंगा स्टेशन तक ट्रेन से स्पीड ट्रायल भी होगा। कर्मचारियों को दिलाओ ट्रेनिंगसीआरएस ने एनईआर के अधिकारियों संग सुबह सवा म् बजे से रामगंगा स्टेशन से इंस्पेक्शन शुरू किया। रामगंगा से बितरोई स्टेशन के बीच क्रॉसिंग भी चेक की। इस दौरान घटपुरी स्टेशन पर स्थानीय लोगों ने सीआरएस को अपनी परेशानियों का ज्ञापन दिया। इंस्पेक्शन के दौरान सीआरएस ने रेलवे कर्मचारियों से संरक्षा से जुड़े सवाल किए। कर्मचारियों के जवाब न देने पर नाराजगी जताई। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कर्मचारियों की बिहार स्थित ट्रेनिंग सेंटर में दोबारा वर्कशॉप कराई जाए। शाम म् बजे बितरोई स्टेशन पहुंचने के बाद सीआरएस कार से कछला रेलवे ब्रिज की मजबूती देखने पहुंचे।
मुसाफिरों को मिलेगी राहत बरेली-कासगंज नई ब्रॉडगेज लाइन के एनईआर स्टेशनों से कनेक्टिविटी के चलते उत्तराखंड के मुसाफिरों को बड़ी राहत मिलेगी। ब्रॉडगेज लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू होते ही काठगोदाम से आगरा तक का सीधा सफर शुरू हो सकेगा। आगरा फोर्ट के रामनगर वाया बरेली, बदायूं, कासगंज से आगरा तक संचालन होने से उत्तराखंड के मुसाफिर सीधे ताजनगरी पहुंच सकेंगे। वहीं बरेली जंक्शन से जाने वाली वीकली ट्रेन कानपुर-अमृतसर एक्सप्रेस भी कासगंज, बदायूं व बरेली होते हुए अमृतसर को सीधे रवाना हो सकेगी। सीआरएस इंस्पेक्शन के हरी झंडी मिलते ही एनईआर इस ट्रैक पर संचालित होने वाली ट्रेनों की जल्द घोषणा कर देगा।