-लालकुआं बरेली के बीच चलने वाली ट्रेनों में चलने लगा पुलिस बल

-स्टेशन पर तैनात किए गए दो जवान, छेड़छाड़ की घटनाओं के बाद उठाया कदम

BAHERI : ट्रेनों में आए दिन हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर रेलवे पुलिस सतर्क हो गई है। लालकुआं-बरेली के बीच चलने वाली ट्रेनों में मनचलों से निपटने के लिए जीआरपी तथा आरपीएफ ने कमर कस ली है। स्टेशन पर भी जवानों को तैनात कर दिया गया है।

आए दिन होती हैं घटनाएं

हर रोज ट्रेनों में छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं। विगत दिनों दुष्कर्म में नाकाम रहने पर शोहदों ने एक युवती को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। रात भर वह ट्रैक के किनारे पड़ी रही। इससे पहले दिल्ली-लालकुआं पैसेंजर ट्रेन में नर्सिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी। विरोध करने पर दबंगों ने छात्राओं व उनके भाइयों के साथ मारपीट की थी। स्टेशन पर छात्राओं को जबरन खींचने का भी प्रयास किया गया था। इन घटनाओं को देखते हुए रेलवे पुलिस हरकत में आ गई है।

Posted By: Inextlive