पीताम्बरपुर में एक दर्जन ट्रेनों में हुई तलाशी,

326 मुसाफिरों से एक लाख जुर्माना वसूला

>BAREILLY:

नॉर्दर्न रेलवे के जीएम के निर्देश पर बेटिकट मुसाफिरों के खिलाफ लगातार चल रहा अभियान सैटरडे को भी चला। मुरादाबाद डिविजन के एसीएम थर्ड दिलीप सेठ, रेलवे मजिस्ट्रेट बलराज सिंह व सीआईटी आरएस श्रीवास्तव की अगुवाई में चलाए गए इस अभियान में चेकिंग टीम ने तेज बारिश में भी सुबह 8 से दोपहर क् बजे तक पीताम्बरपुर स्टेशन में एक दर्जन ट्रेनों की तलाशी ली। इनमें एक निजी बैंक के मैनेजर व आधार कार्ड प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी समेत फ्ख्म् मुसाफिर बिना टिकट धरे गए।

एसी में कर रहे थे सफर

चेकिंग के दौरान कुल 88 बेटिकट मुसाफिर व जनरल टिकट पर स्लीपर-एसी कोच में बैठे क्फ्9 इररेगुलर मुसाफिर पकड़े गए। वहीं प्लेटफॉर्म में स्मोकिंग करते ख्0 व गंदगी करते फ्0 मुसाफिरों को भी टीम ने पकड़ा। टीम ने सभी से क्,0ख्,777 रुपए का जुर्माना वसूला। इसके अलावा मौके पर जुर्माना न अदा करने वाले ब्9 मुसाफिरों को रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।

Posted By: Inextlive