रेलवे की अग्नि परीक्षा, हाई अलर्ट घोषित
बरेली (ब्यूरो)। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को बलिया, वाराणसी, फिरोजाबाद, बिहार समस्तीपुर, सुपौल, तेलंगाना समेत अन्य जगह विरोध-प्रदर्शन के दौरान ट्रेने फूंकने के साथ बसों में तोडफोड़ की गई। अनहोनी रोकने के लिए जनपद में पुलिस के साथ आरपीएफ जवानों ने कमान संभाली ली है। यार्ड में ट्रेनों के कोचों व रेल पटरियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं झुंड में चल रहे युवाओं पर पैनी नजर रखी जा रही है। बसों व ट्रकों की भी गहनता से तलाशी ली जा रही है। छात्रों के बवाल को देखते हुए मंडल हाई अलर्ट कर दिया गया।
संदिग्धों पर भी नजर
अग्निपथ योजना को लेकर सबसे अधिक असर ट्रेनों पर पड़ रहा है। जहां तहां छात्र ट्रेनों में आग लगा रहे हैं तो कहीं रेल पटरियों को उखाड़ दे रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टिकोण से आरपीएफ को अलर्ट कर दिया गया है। जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों की विशेष जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ हो रही है। छात्रों के आंदोलन को देखते हुए मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर जवान मुस्तैद रहे। सीसी कैमरे से भी सुरक्षा परखी गई। जवानों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। किसी तरह की अनहोनी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
रेलवे में बढ़ते बवाल को देखते हुए सीओ जीआरपी ने जंक्शन का जायजा लिया। इस दौरान यात्री प्रतीक्षालय एक से लेकर आठ तक के प्लेटफार्मों की जांच की। साथ ही यात्रियों से अपील की गई कि वह किसी संदिग्ध को देखने पर तत्काल रेलवे को इसकी जानकारी दें।
-------------------------------
अग्निपथ के विरोध से 22 ट्रेनें प्रभावित, यात्री दिन भर रहे परेशान
अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कारियों ने शुक्रवार को हावड़ा दिल्ली लाइन पर डुमराव स्टेशन के पास ट्रेनों को रोक दिया। जिससे दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ है। इस रूट की कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया है। बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में सडक़ पर उतरे प्रदर्शनकारियों के चलते गुरुवार को भी ट्रेन परिचालन बुरी तरह बाधित रहा था। दानापुर रेल मंडल समेत पूर्व मध्य रेल के अलग-अलग हिस्सों में स्टेशन पर घंटों ट्रेनें रोकी गई थीं। वहीं बरेली जंक्शन व कैंट के बीच पटरियों की मरम्मत आदि का कार्य के चलते डाउन लाइन (बरेली-लखनऊ) रूट पर दो घंटे का ब्लाक लिया गया था। ऐसे में लालगढ़ से डिब्रूगढ़ को जाने वाली 15910 अवध असम एक्सप्रेस को आधा घंटा बरेली जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म पर रोका गया।
ये ट्रेनें इतनी देरी से पहुंची बरेली जंक्शन
ट्रेन नंबर - ट्रेन का नाम - इतनी देरी से चलीं
22454 - राज्यरानी एक्सप्रेस- एक घंटे 45 मिनट
12332- हिमगिरि एक्सप्रेस - एक घंटे 30 मिनट
15910- अवध असम एक्सप्रेस - 40 मिनट
14235 - बरेली एक्सप्रेस - एक घंटे 25 मिनट
14307- प्रयागराज बरेली एक्सप्रेस - तीन घंटे
15073- टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस - दो घंटे
15909- अवध असम एक्सप्रेस - चार घंटे
12369- कुंभ एक्सप्रेस - सात घंटे
13151- जम्मू तवी एक्सप्रेस - एक घंटे 40 मिनट
12318- अकाल तख्त एक्सप्रेस- चार घंटे 30 मिनट
12203- अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस- 11 घंटे
13307- गंगा सतलज एक्सप्रेस - 50 मिनट
14265- देहरादून जनता एक्सप्रेस - एक घंटे 10 मिनट
14322- आला हजरत एक्सप्रेस - एक घंटे 20 मिनट
12469- जम्मू तवी सुपरफास्ट - दो घंटे 30 मिनट
12392 - श्रमजीवी सुपरफास्ट - पांच घंटे 30 मिनट
13005 - हावड़ा अमृतसर मेल - तीन घंटे 45 मिनट
18104 - टाटानगर जलियावाला बाग एक्सप्रेस - एक घंटे 15 मिनट
15127 - काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस - एक घंटे
14207 - पद्मावत एक्सप्रेस - 40 मिनट
19269 - मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस - 50 मिनट
13009 - दून एक्सप्रेस - छह घंटे 20 मिनट
ये ट्रेनें रहीं निरस्त
14308 - प्रयागराज संगम एक्सप्रेस
15128 - मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस
04380 - रोजा एक्सप्रेस
15097 - जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस
12391 - श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस